छोटे कामगारों/व्यापारियों के आगे रोजी रोटी का संकट हुआ खड़ा
देहरादून। कवरेज से लौटते समय एस0डी0 न्यूज के संवाददाता को ई0सी0 रोड़ पर कुछ बैंण्ड वाले दिखाये पड़े चूंकि समय 7ः15 का हो चुका था और लाॅकडाउन भी लग चुका था ऐसे में वहां बैण्ड वालों को देखकर जिज्ञासा हुई कि जाने वह लोग वहां क्या कर रहे हैं जब हमारे संवाददाता ने उनसे वहां एकत्रित होने का कारण पूछा तो मौहम्मद शराफत ने हमें बताया कि लाईट और बैण्ड वाले मिलाकर कुल 11 लोग हैं और अभी थोड़ी देर में हम लोग यहां से बारात लेकर श्रीनिवास वैडिंग प्वाईट जो कि पास में ही है जायेंगे जिसमें कुल 20 से 25 लोग होंगे। एक सवाल का जवाब देते हुए मौ0 शराफत ने हमें बताया कि चूंकि अब शाम के समय 7 बजे के बाद से पूर्णतया लोकडाउन लग गया है जिस कारण उनके पास शादी की जितनी भी बुकिंग थी सब की सब कैंसिंल हो गयी है जिस कारण हमारे आगे रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने बताया कि किस प्रकार कैटरिंग वाले, बगिया वाले, वैडिंग प्वाईट वाले आदि करोना के चलते बेरोजगारी के पड़ाव पर आकर खड़े हो गये हैं, पूरी बात चीत को सुनने देखने के लिये नीचे वीडियों पर क्लिक करेः-