News UpdateUttarakhand

निरंजनी अखाड़े में संतों के ठहरने के लिए छावनी बनाने का काम शुरू

छावनी में ही 18 मंडियां दो महीने तक ठहरेंगीः श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के प्रांगण में 18 मढ़ीयों के ठहरने लिए छावनी बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। निरंजनी अखाड़ा के कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने संतों के साथ छावनी बनाने के लिए भूमि की पैमाइश करायी तथा जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिये हैं। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की सेफ पार्किंग में अखाड़े की 18 मढ़ीयां कुंभ मेले के दौरान प्रस्थान करेंगी, इसके लिये छावनी बनाई जा रही है। अखाड़े के मेला प्रभारी श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने बताया कि एसएमजेएन पीजी कॉलेज में जमात के लिये छावनी बनाई जा रही है। एसएसजेएन कालेज से शुरू होकर पेशवाई निरंजनी अखाड़ा में पहुंचेगी। अखाड़े में बनाई जा रही छावनी में ही सभी मडियों में शामिल श्रीमहंत व अन्य संत कुंभ मेले के दौरान निवास करेंगे। उन्होंने बताया कि कुंभ मेले के दौरान मार्च और अप्रैल माह तक सभी 18 मंडियां एसएमजेएन कालेज में बनायी गयी अखाड़े की छावनी में टैंटों में ही रुकेंगी। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के दौरान श्रीमहंत एवं महंत पक्के मकानों में नहीं बल्कि तंबुओं में ही ठहरते हैं। उन्होंने बताया कि अखाड़े के लगभग 50 महामंडलेश्वर कुंभ मेले में हरिद्वार आएंगे। जिनके लिए दादू बाग कनखल, जगजीतपुर आईटीआई के पास, जगजीतपुर अखाड़े के पास कैंप बनाये जायेंगे। श्रीमहंत राम रतन गिरी महाराज ने कहा कि पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में बन रही छावनी में 9 मढ़ी एक तरफ और शेष 9 मढ़ी दूसरी तरफ रहेंगी। इसी हिसाब से पैमाइश कर कार्य शुरू किया गया है। इस अवसर पर श्रीमहंत मनीष भारती, श्रीमहंत नरेश गिरी, श्री महंत राधे गिरी, गंगा गिरि, नीलकंठ गिरी, राजगिरी, आनंद गिरि, राजेंद्र भारती, राकेश गिरी, रतन गिरी, दिगंबर विनोद गिरी, महेश गिरी, अनुज पुरी, नीतीश पुरी, सौरव गिरी, आनंद अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत शंकरानंद सरस्वती आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button