Uttarakhand
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्मार्ट सिटी लि0 के पदाधिकारियों से किया पत्राचार, पुलिस अधीक्षक नगर/यातायात को किया निर्देशित
देहरादून। वर्तमान में जनपद देहरादून नगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानो पर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न निर्माण कार्य किये जा रहे हैं, उक्त निर्माण कार्यों से शहर के विभिन्न स्थानों के प्रमुख मार्गों पर यातायात के सुचारू संचालन अवरूद्ध होने के कारण यातायात दबाव की स्थिती उत्पन्न हो रही है। साथ ही निर्माण कार्यों तथा वाहनो के अत्यधिक दबाव के कारण बढते प्रदूषण के स्तर तथा उससे आम जन मानस के स्वास्थय पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पदाधिकारियों से पत्राचार किया गया है, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उक्त कार्यों की महत्ता के साथ-साथ यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन तथा धूल प्रदूषण के स्तर को कम किये जाने के दृष्टिगत आपसी सामन्जस्य से एक सुनियोजित रणनीति बनाये जाने तथा यथा सम्भव स्मार्ट सिटी के अधिकांश कार्यों को रात्रि के समय किये जाने की अपेक्षा की गयी है। जिससे कि उक्त कार्यों की प्रगति में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो तथा आम-जनमानस को भी कठिनाइयों का सामना न करना पडा। इसके अतिरिक्त स्मार्ट सिटी द्वारा किये जाने वाले आकस्मिक कार्यों को प्रारम्भ किये जाने से पूर्व स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा यातायात पुलिस तथा निकटतम थाने को अवगत कराने की अपेक्षा की गयी है। ताकि समय से उक्त स्थानों/मार्गों में आवश्यक यातायात डाइवर्ट व्यवस्था हेतु आम-जनमानस को अवगत कराने के साथ-साथ यातायात संचालन हेतु समुचित संख्या मे पुलिस बल नियुक्त किया जा सके। साथ ही पुलिस अधीक्षक नगर/यातायात को निर्देशित किया गया है कि वह स्मार्ट सिटी लिमिटेड तथा अन्य सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर एक ठोस कार्ययोजना तैयार करें। जिससे कि उक्त कार्यों की प्रगति में व्यवधान उत्पन्न किये बिना आम जन-मानस को कम से कम असुविधा का सामना करना पड़े। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात को यह भी निर्देशित किया कि वह निर्माण कार्यो में लगी एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर इस बात को सुनिश्चित कर ले की जिन स्थानों/मार्गों पर निर्माण कार्य प्रगति पर है, उक्त स्थानों पर आम जनमानस के सुरक्षा हेतु आवश्यक सभी व्यवस्थाये पूर्ण कर ली गई है।
पीक ऑवर्स के दौरान थाना प्रभारी स्वयं संभालेंगे यातायात व्यवस्था, जाम लगने पर संबंधित थाना/ चौकी प्रभारी की होगी जवाबदेही तय
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था के सुचारू सचांलन तथा पीक आवर्स के दौरान थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा रूचि न लेने के कारण कतिपय स्थानों पर यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत आ रही कठिनाइयों के परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक: 05-01-2021 को जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने अधीनस्थ नियुक्त पुलिस बल में से अधिकांश पुलिस बल को पीक आवर्स के दौरान क्षेत्र के व्यवस्ततम मार्गों पर नियुक्त करते हुए स्वयं भी थाना/चौकी क्षेत्र के व्यवस्ततम चौराहे पर उपस्थित रहकर यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के साथ- साथ थाना/चौकी से यातायात ड्यूटी पर नियुक्त किये गये पुलिस बल का ड्यूटी चार्ट प्रतिदिन महोदय के कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि भविष्य में यदि किसी थाना/चौकी प्रभारी की लापरवाही से क्षेत्र में जाम की स्थिती उत्पन्न होती है तो सम्बन्धित थाना/चौकी प्रभारी की जवाबदेही तय करते हुए उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।