व्यापारियों ने की मासूम के हत्यारों को फांसी देने की मांग
हरिद्वार। देव गंगा व्यपार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने मासूम बेटी के हत्यारो को सीधे फासी देने की मांग की है। खन्ना नगर घाट पर मासूम को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए महामंत्री पंकज माटा ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार को शर्मसार करने वाले बेटी के हत्यारो को सरकार जल्द से जल्द फासी पर लटकाए। उन्होंने कहा कि मासूम बच्ची के साथ रेप व हत्या जैसा जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को तत्काल मौत की सजा मिलने से इस तरह के अपराध करने की सोच रखने वाले अन्य अपराधियों में कानून के प्रति डर पैदा हो। राजेश ठाकुर ने कहा कि पूरे समाज को कलंकित करने वाली आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकद्मा चलाकर फांसी पर लटकाया जाना चाहिए। अध्यक्ष राजेश ठाकुर व संजय भारद्वाज ने कहा कि मासूम बच्ची के साथ रेप कर हत्या करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए। महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा के लिए सरकार को कड़े से कड़ा कानून लागू करना चाहिए। कानून में कम से कम समयावधि में सभी कार्रवाई पूरी कर सजा दिए जाने का प्रावधान किया जाए। साथ ही महिलाओं व बच्चियों के प्रति होने वाले अपराध के लिए अलग पुलिस शाखा का गठन किया जाए। दोषियों को इतना कड़ा दण्ड मिलना चाहिए कि अन्य कोई व्यक्ति ऐसी घटना करने के बारे में विचार भी ना कर सके। इस दौरान राजेश ठाकुर, पंकज माटा, नरेन्द्र डुमड़ा, संजय सैनी, अभितेष गुप्ता, डा.संजय भारद्वाज, सिधार्थ गोयल, वन्दना गुप्ता, अखिलेश आदि व्यापारी उपस्थित रहे।