Uttarakhand
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने उपनिरीक्षक के विरूद्व विभागीय कार्यवाही के दिये निर्देश
देहरादून। संजय निवासी ग्राम भलस्वागाज, झबरेड़ा, हरिद्वार ने पुलिस मुख्यालय आकर बताया कि उनके भाई की गुमशुदगी के सम्बन्ध में थाना पटेलनगर में अभियोग पंजीकृत है, जिसमें तत्कालीन जांचकर्ता/विवेचक उपनिरीक्षक सुरेश कुमार द्वारा उनको सहयोग नहीं दिया जा रहा है और न ही उस पर कोई कार्यवाही की जा रही है।
अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा इसका संज्ञान लेते हुए प्रकरण की जांच करायी गयी। जांच में विवेचक उपनिरीक्षक सुरेश कुमार पर ठोस साक्ष्य संकलन न करने एवं विवेचना में शिथिलता बरतना का दोषी पाया गया। जिस आधार पर अशोक कुमार द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र को उपनिरीक्षक सुरेश कुमार को उनके कार्यों के प्रति उदासीनता व घोर लापरवाही बरतने के लिए तत्काल प्रभाव से जनपद देहरादून से दूरस्थ पर्वतीय जनपद में स्थानान्तरित करने एवं उसके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।