जनता चुनाव में देगी ज्वालापुर को कुंभ क्षेत्र से बाहर किए जाने का जवाबः अशोक शर्मा
हरिद्वार। आर्य नगर स्थित शिवसेना जिला प्रमुख अशोक शर्मा ने ज्वालापुर को कुंभ मेला क्षेत्र से बाहर किए जाने की आलोचना करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में क्षेत्र की जनता सरकार को इसका जवाब देगी। आर्यनगर स्थित कैंप कार्यालय पर हुई कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान कुंभ स्नान को लेकर हुई चर्चा के दौरान अशोक शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार ज्वालापुर को कुंभ क्षेत्र से बाहर किया गया है।
उससे कुंभ निधि से होने वाले विकास कार्यो का लाभ ज्वालापुर की जनता को नहीं मिल पाया। सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जनता इसका जवाब आने वाले चुनाव में देगी। उन्होंने कहा कि प्राचीन समय से ही कुंभ के दौरान नागा संतो की पेशवाई की शुरुआत ज्वालापुर के पुल जटवाड़ा से होती रही है। लेकिन अजीब विडंबना है कि जिस क्षेत्र से कुंभ में संतों की पेशवाई की शुरूआत होती है। उसी ज्वालापुर को सरकार ने कुंभ क्षेत्र से बाहर निकाल दिया। इसके अलावा सरकार ने स्नान कार्तिक पूर्णिमा को स्थगित कर संत समाज व श्रद्धालुओं पर कुठाराघात किया है। आबाद कुरैशी ने कहा कि यदि ज्वालापुर को कुंभ क्षेत्र में शामिल नहीं किया गया और कुंभ स्नानों पर पांबदी लगायी गयी तो शिवसेना सड़कों पर उतरकर इसका विरोधा करेगी। बैठक में चंद्रशेखर चैहान, नरेंद्र शर्मा, नरेश धीमान, आबाद कुरैशी, अनिल कुमार, गुप्ता मास्टर जगपाल सैनी, अतर सिंह चैधरी आदि उपस्थित रहे।