Uttarakhand
नदी में पैर फिसलने के कारण बहा युवक
देहरादून। कल दिनांक 10-09-2020 को कटापत्थर ओशो आश्रम के नजदीक अपने दोस्तों के साथ यमुना नदी में नहाने आए खालिद जो कि ग्राम मोथरा वाला देहरादून में किराए के मकान में रहता है तथा अपने साथियों निक्कू ,मनीष व राहुल के साथ जन्मदिन मनाने के लिए कटा पत्थर आया था l जिसका पैर फिसलने के कारण नदी में बह गया था, जिसकी तलाश हेतू कल शाम रेस्क्यू अभियान चलाया गया थाl आज दिनांक 11-09- 2020 को प्रातः एसडीआरएफ, जल पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से ओशो आश्रम से डाकपत्थर बैराज तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया जिसमें ओशो आश्रम,कटापत्थर बाढवाला, जमुना पुल, जलालिया घाट डाकपत्थर बैराज पर मशीन के द्वारा खालिद की तलाश करवाई गई किंतु खालिद के शव की अभी तक कोई जानकारी नहीं हो सकी हैl खालिद, जो कि मूल रूप से जम्मू कश्मीर का रहने वाला है, उसके परिजन भी आज विकासनगर पहुंच गए l जिन्हें साथ लेकर यमुना नदी किनारे खालिद की तलाश हेतु रेस्क्यू किया गया। खालिद के शव की तलाश हेतु जमुना नदी में रेस्क्यू जारी है l