शिवालिक पर्वत की रज व गंगाजल लेकर श्रीमहंत रविन्द्रपुरी अयोध्या रवाना
हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के सचिव व मंशा देवी मंदिर के परमाध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज सोमवार को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर निर्माण के लिए तीर्थनगरी की रज व गंगाजल लेकर रवाना हुए। बता दें कि श्री महंत रविन्द्रपुरी महाराज को श्री राम मंदिर शिलान्यास में शामिल होने के लिए आमंत्रण मिला है।
विदित हो कि 5 अगस्त को श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होना है। जिसके लिए देश के चुनिंदा संतों, राजनेताओं व विशिष्टजनों को आमंत्रित किया गया है। कोरोना महामारी को देखते हुए शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केवल 170 लोगों को आमंत्रण दिया गया है। शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार को श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज अयोध्या के लिए रवाना हुए। रवाना होने से पूर्व उन्होंने शिवालिक पर्वत की रज और गंगाजल लेकर मंशा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और शीघ्र श्री राम मंदिर निर्माण की मां मंशा से कामना की। इसके पश्चात संतों ने श्री महंत रविन्द्रपुरी महाराज को मंगल कामनाएं देते हुए अयोध्या के लिए रवाना किया। बता दें कि हरिद्वार से दो संत मंदिर ट्रस्ट के सदस्य युगपुरूष स्वामी परमांनद महाराज व श्री मंहत रविन्द्रपुरी महाराज को निमंत्रण मिला था। युगपुरूष स्वामी परमानंद महाराज रविवार को अयोध्या के लिए रवाना हुए थे। जबकि श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज आज अयोध्या के लिए रवाना हुए।