सीएम बताएं कि उन्होंने कितने अस्पतालों में वेंटिलेटर बेड़ो की व्यवस्था कीः हेमा भंडारी
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी जिला हरिद्वार ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार एवम प्रसाशन द्वारा किये जा इंतजामों को नाकाफी बताते हुए इसे प्रदेश सरकार की विफलता करार दिया। पार्टी की जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि जहाँ आज पूरे देश मे कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से सुधार हो रहा है वही प्रदेश एवम हरिद्वार में कोरोना संक्रमण तेजी से पाँव पसार रहा है और प्रदेश सरकार एवम प्रसाशन मौन है। उन्होंने कहा कि मात्र शनिवार और रविवार को सम्पूर्ण लॉक डाउन किसी समस्या का समाधान नही है इसके लिए सरकार को टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत है। दिल्ली सरकार की तर्ज पर प्रदेश सरकार को टेस्टिंग पर जोर देना होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री बताए कि उन्होंने कितने अस्पतालों में वेंटिलेटर बेड़ो की व्यवस्था की है। अभी हाल में ही हरिद्वार में हिंदुस्तान लीवर में काफी संख्या में कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए जिनको रखने एवम खाने पीने की कोई व्यवस्था न होने की शिकायतें सोशल मीडिया के माद्यम से कर रहे यदि सरकार ने समय रहते इसे गम्भीरता से लिया होता तो आज प्रदेश के ये हालात न होते। प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।