News UpdateUttarakhand

अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार समिति ने वेलमेड हॉस्पिटल के कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

देहरादून। टर्नर रोड़ स्थित वेलमेड हॉस्पिटल में शुक्रवार को अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार समिति ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। समिति के  नेशनल वाइस सेक्रेटरी मोहम्मद आरिफ, यूपी व उत्तराखंड प्रभारी सैयद मोहताब हुसैन जैदी, स्टेट प्रेसिडेंट रणबीर सिंह चैधरी व स्टेट जनरल सेक्रेटरी देवेन्द्र सिंह ने कोरोना की जंग में पहली पंक्ति में खड़ें डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टॉफ को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
वेलमेड हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ. चेतन शर्मा ने अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार समिति को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने कोरोना योद्धाओं के हौंसला अफजाई के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया, जो कि एक सराहनीय पहल है। उन्होंने बताया कि कोरोना के डर से किसी और बीमारियों को न्यौता ना दें, सभी हॉस्पिटल एतियात के साथ और सभी गाइड़लाइनों का पालन करते हुए इलाज कर रहे हैं। इसीलिए लोग अपने स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को नजरअंदाज ना करें, हॉस्पिटल सभी मरीजों के लिए सुरक्षित है। वेलमेड हॉस्पिटल में सभी मरीजों  और स्टॉफ की रोजाना स्क्रीनिंग होती है,  हॉस्पिटल को रोजाना सैनटाइज किया जाता है और सभी तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं। अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार समिति के नेशनल वाइस सेक्रेटरी मोहम्मद आरिफ ने कहा कि आज हम भगवान के सामने खड़े हैं, जिन्होंने कोरोना की इस जंग को लड़ने के लिए अपने परिवार से दूरी बनाई और चैबीसों घंटे लोगों की सेहत को सुधारने में लगे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वेलमेड हॉस्पिटल ने जिस तरीके से लॉकडाउन के दौरान भी वीडियो कॉल से अपने मरीजों से जुड़ा रहा और देहरादून में ही नहीं बल्कि हरिद्वार, ऋषिकेश और दूरस्थ क्षेत्रों में जरूरी दवाईयां पहुंचाई हैं, वह मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं था। उन्होंने सभी डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया और उन्हें कोरोना वॉरियर्स के सार्टिफिकेट से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में तिब्बतन कॉलोनी की सोनम डोलमा को भी सम्मानित किया। सोनम डोलामा तिबब्तन डिस्पेंसरी की सीनियर नर्सिंग स्टॉफ है और इन्होंने तिब्बत कॉलोनी व आस-पास के एरिया के सभी मरीजों को हॉस्पिटल दिखाने और इलाज कराने की जिम्मेदारी उठाई है। कार्यक्रम का संचालन अजय सिंह नेगी ने किया। इस मौके पर हॉस्पिटल के एम.डी शाहिद अहमद, सीईओ डॉ. ईशान शर्मा, सीओओ डॉ. अजहर जावेद, सौरभ शर्मा, विशाल सेठी, शेखर पुरोहित, राजेन्द्र पुनेठा रमन शर्मा सुनील ककुरेती आदि मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button