News UpdateUttarakhand
मसूरी क्षेत्र की पेयजल और सिंचाई समस्याओं को लेकर विभागीय सचिव से मिले विधायक जोशी
देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सचिवालय में पेयजल एवं सिंचाई विभाग के सचिव नितेश झा से मुलाकात कर मसूरी क्षेत्र में पेयजल एवं सिंचाई की समस्याओं के निदान का आग्रह किया। विधायक जोशी ने बताया कि मसूरी सीवरेज योजना के अन्र्तगत अवशेष धनराशि का अतिशीघ्र आवंटन कर निमाण कार्य पूर्ण किया जाता अति आवश्यक है। उन्होंने राजेन्द्र नगर, कुठालगेट एवं अनारवाला में पेयजल आपूर्ति के लिए ट्यूबवैल निर्माण एवं योजनाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए भी आग्रह किया। नाबार्ड के माध्यम से मसूरी विधानसभा क्षेत्र की सिंचाई विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए भी सचिव को बताया।
विधायक जोशी ने मिठ्ठी बेहड़ी एवं न्यू मिठ्ठी बेहड़ी की पेयजल समस्या को गम्भीरता से लेते हुए वहां पर पेयजल की समस्या के समाधान हेतु योजना बनाये जाने को कहा। उन्होनें बताया कि मिठ्ठी बेहड़ी एवं न्यू मिठ्ठी बेहड़ी में पानी की समस्या पिछले लम्बे समय से चल रही है। हैण्डपम्प में मोटर लगाकर पूरे क्षेत्र को सप्लाई करना मुश्किल है। यहां पर लगभग 200 परिवार निवास करते हैं। विधायक जोश ने बताया कि उनके पत्र भेजने पर अधिकारियों ने बताया कि मिठ्ठी बेहड़ी एवं न्यू मिठ्ठी बेहड़ी को मेहूॅवाला कलस्टर योजना से जोड़ना सम्भव नहीं है। इसके लिए विभाग द्वारा इन क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त प्राक्कलन गठित करने की बात कही गयी है। विधायक जोशी ने पेयजल सचिव से मिठ्ठी बेहड़ी एवं न्यू मिठ्ठी बेहड़ी के लिए अलग से पेयजल योजना बनाये को कहा। पेयजल एवं सिंचाई सचिव नितेश झा ने विधायक जोशी को आश्वस्त करते हुए कहा कि मिठ्ठी बेहड़ी एवं न्यू मिठ्ठी बेहड़ी के लिए तत्काल नई योजना बनायी जाऐगी और नलकूप निर्माण के लिए भी सकारात्मक कार्यवाही की जाऐगी।