News UpdateUttarakhand
मैक्स अस्पताल में एंडोस्कोपिक रिसेक्शन के जरिए 56 वर्षीय महिला के 12 सेमी के कॉलोनिक ट्यूमर का सफल इलाज
देहरादून। मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून में 56 वर्षीय महिला के12 सेमी के कॉलोनिक ट्यूमर का सफलता पूर्वक एंडोस्कोपिक रिसेक्शन किया गया और अगले ही दिन उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। कैंसर युक्त कोलोनिक ट्यूमर का आकार काफी बड़ा होने के कारण यह प्रक्रिया एंडोस्कोपिक म्यूकोसल रिसेक्शन (ईएमआर) और एंडोस्कोपिक सबम्यूकोसल डिसेक्शन (ईएसडी) के संयोजन से की गई। पूरे भारत के मैक्स हॉस्पिटल में ऐसा पहली बार हुआ है कि इतने बड़े आकार के ट्यूमर को एंडोस्कोपी की मदद से हटाया गया है। इस महिला के मल में खून आया था। शहर के एक अस्पताल में जांच करने पर उसकी बड़ी आंत (कोलन) में एक बड़े ट्यूमर का पता चला और उसकी बायोप्सी में शुरुआती कैंसर के स्पष्ट संकेत मिले। वहां के डॉक्टरों ने बड़ी आंत के प्रभावित क्षेत्र को हटाने के लिए ओपन सर्जरी कराने की सलाह दी। जब उसने सेकंड ओपिनियन के लिए मैक्स हॉस्पिटल देहरादून से संपर्क किया, तो डॉक्टरों ने उसे एंडोस्कोपिक प्रक्रिया कराने के लिए सलाह दी, ताकि जो उसे कोई बडी सर्जरी और उससे संबंधित जटिलताओं का सामना न करने पड़े।
—————————— ———————