News UpdateUttarakhand
महिला पाॅलीटेक्निक ने मनाया 33वां स्थापना दिवस, परिसर में किया पौधारोपण
-’प्रदेश में गुणवत्तापरक शिक्षा और शानदार कैंपस प्लेसमेंट है उपलब्धि
-33 साल पहले देहरादून में ओएनजीसी परिसर में हुई थी शुरूआत
देहरादून। बी0एस0नेगी महिला पाॅलीटैकिनक (ओएनजीसी महिला पाॅलीटैक्निक) ने आज अपने 33 वां स्थापना दिवस कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए संस्थान में सादगीपूर्ण ढंग से आयोजित किया। संस्थान के अध्यक्ष हर्षमणि व्यास ने बताया कि 33 साल पहले 27 जून 1987 को इस महिला पाॅलीटैक्निक की स्थापना की गई थी। उस दिन भी परिसर में पौधारोपरण ओएनजीसी महिला समिति की अध्यक्ष शोभना वाही ने किया था। आज वह पौधा छायादार वृक्ष बन गया है।
इस अवसर पर अध्यक्ष महोदय ने पाॅलीटैक्निक की शिक्षिकाओं और समस्त स्टाफ को संस्थान की गरिमा बनाए रखने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही जीवन मूल्यों पर आधारित बेहतर शिक्षा देने का संकल्प दिलाया व कहा कि इस संस्थान का प्रारम्भ ओएनजीसी द्वारा किया गया अतः कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे ओएनजीसी की छवि धूमिल हो। इस मौके पर अध्यापिकाओं व कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया। इस अवधि में संस्थान ने तरक्की के कई सोपान बनाए है। उन्होने बताया कि 2003 में ओएनजीसी महिला पाॅलीटैक्निक का नाम बदल कर ओएनजीसी के प्रथम चेयरमेन बी0एस0नेगी के नाम पर बी0एस0नेगी महिला प्राविधिक प्रशिक्षण संस्थान रखा गया। प्रिंसीपल अनुपमा उनियाल ने बताया कि यह पाॅलीटैक्निक स्किल इंडिया और वूमन इम्पावरमेंट की अवधारणा को मजबूत करने का काम कर रहा है। यह प्रदेश का एकमात्र पाॅलीटैक्निक है कि जहाॅं फैशन डिजाइन, टैक्सटाइल डिजाइन व गाॅरमेंट टैक्नोलाॅजी का डिप्लोमा कोर्स कराया जाता है । यह संस्थान अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त है और प्राविधिक शिक्षा परिषद रूडकी उत्तराखंड से सम्बद्ध है। उत्तराखंड के पाॅच शीर्ष पॉलीटैक्निक में इसका दूसरा स्थान है। इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट आॅफ एजुकेशन एंड मेनेजमेंट द्वारा बी0एस0नेगी महिला पॉलीटैक्निक को नेशनल गोल्ड स्टार अवार्डश् से भी सम्मानित किया जा चुका है। संस्थान में वर्तमान में 6 डिप्लोमा कोर्स चलाये जा रहे हैं। जिसमें प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है।