News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में ई कवि गोष्ठी आयोजित
देहरादून। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून में आज कोविद-19 जैसी महामारी के सामयिक विषय पर ई कवि गोष्ठी आयोजित की गई। कवि गोष्ठी का शुभारम्भ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में संस्थान के प्रगति कार्यो की सराहना करते हुए कि दृष्टि दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ समर्पित यह संथान निदशक प्रो. नचिकेता राउत के दिशा-निर्देशों में निरन्तर आगे बढ रहा है। जिसका दर्शन आज की कवि गोष्ठी के आयोजन से भी भली-भांति लगाया जा सकता है। कवि गोष्ठी में कई दृष्टि दिव्यंाग कवियों ने भी आधुनिक तकनीकि गूगलमीट के माध्यम से रचना पाठ कर किया। विधानसभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने संस्थान की कलात्मक गतिविधियांे के संवर्द्धन हेतु संस्थान के निदेशक प्रो. नचिकेता राउत सहित पूरी टीम को बधाई दी। इससे पूर्व संस्थान के निदेशक प्रो. नचिकेता राउत ने पुष्पगुच्छ देकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल का स्वागत किया। प्रो. राउत ने विधानसभाध्यक्ष की संस्थान के प्रति दर्षित अभिरुचि हेतु उनको आभार ज्ञापित किया।
ई कवि गोष्ठी के प्रारम्भ में कविता बिष्ट ने सरस्वती वन्दना के साथ कविता ‘‘कोरोनाकाल के हालात देखो साहब ,जीवन अभिशाप बन गया आज साहब’’, दृष्टि दिव्यांग कवियों में संयोजक आर0पी0 सिंह ने कोरोना को भगाना है, देहली से चन्द्रवीर सिंह सरोजिनी, बिजनौर से अनिल शर्मा, जितेन्द्र डिमरी, सतेन्द्र शर्मा तरंग ने ऊंचा उठाते नहीं, ना जाति न कोई धर्म, पद बड़ा संसार में हासिल कराते कर्म, नरेश सिंह नयाल, गीतकार सतीष बंसल ने हृदयस्पर्षी गीत, हास्य के हरियाणिवी कवि रोशनलाल हरियाणिवी ने हास्य की फुलझडियां, गीतकार पीयूष निगम ने फील्मी पेरोडी, देहरादून के प्रख्यात गीतकार कवि श्रीकान्त शर्मा ने ‘होनी को होकर रहना है कौन सका है टाल, तीन लोक में सबसे ज्यादा ताकतवर है काल’’ ने काव्य पाठ किया। ई कवि गोष्ठी का ंसंचालन योगेश अग्रवाल ने करते हुए व्यग्ंय मुक्तक का रचना ‘‘जमीं पर कोरोना, आसमान में टिड्डी, पाताल में भूकम्प, समुद्र में तूफान हैं, घर में नाराज पत्नी है, फिर भी आरोग्य सेतु बता रहा है कि आप सेफ श्रीमान है।’’ कवि गोष्ठी के समापन पर स. कमलवीर ंिसंह जग्गी-शिक्षाविद् ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल, संस्थान के निदेशक प्रो. नचिकेता राउत, गोष्ठी के संयोजक आरपी ंिसंह, गोष्ठी के ंसचांलक एवं मीडिया प्रभारी योगेश अग्रवाल सहित सभी आमन्त्रित कवियों का आभार व्यक्त किया।