News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
3 मई तक सार्वजनिक स्थानों पर सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य
देहरादून। जनपद में लाॅक डाउन अवधि 03 मई तक सार्वजनिक स्थानों पर सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा, किसी भी सार्वजनिक स्थान पर 05 से अधिक व्यक्तियों का समूह एकत्रित नहीं होगा, सार्वजनिक स्थान पर थूकना दण्डनीय अपराध होगा तथा सभी शराब, गुटखा एवं तम्बाकू से सम्बन्धित दुकानों बन्द रहेंगी।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, सर्राफा मण्डली मनभावन, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर झण्डाबाजार, दून यूनिवर्सिटी, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर, वेस्ट वाॅरियर संस्था, एल्थम बेकरी, केतन आनन्द, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल रोड चैक देहरादून, राजकुमार जिंदल नेहरू कालोनी द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 5950 व्यक्तियों को भोजन पैकेट वितरित किये गये। इसी प्रकार जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण देहरादून द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु जनपद के विभिन्न कार्यालयों एवं फील्ड ड्यूटी में लगे कार्मिकों को 320 सेनिटाइजर वितरित किये गये। जिला प्रशासन देहरादून को आॅनलाईन ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ के द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए श्रीमती कमला जायसवाल द्वारा 200 किलो आटा एवं 50 किलो चावल उपलब्ध कराये गये।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 2849 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, थाना कैंट में 225, थाना पटेलनगर में 270, थाना बसंत विहार में 80, नेहरू कालोनी में 509, तहसील मसूरी में 100, थाना प्रेमनगर में 224, थाना राजपुर में 249, थाना डालनवाला में 200, थाना रायपुर में 250, थाना कोतवाली में 50, तहसील सदर में 692 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये। लाॅक डाउन अवधि के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा आज भोजन बनाने वाली संस्था इ-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्ट नगर, सर्राफा मण्डल मनभावन, सत्य साईं मन्दिर ट्रस्ट सुभाषनगर के किचन के निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त सत्यसांई मन्दिर ट्रस्ट सुभाषनगर एवं इस्कोन इन्टरनेशलन सोसायटी देहरादून के प्रशासन को सहयोग हेतु कम्युनिटी किचन शुरू करने से पूर्व किचन के निरीक्षण उपरान्त अनुमति प्रदान की गयी।