National

कोरोना वायरस से निपटने के लिये Tata Trusts एवं टाटा समूह की कंपनियां 500 करोड़ रूपया देंगी, रतन टाटा ने ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली। Tata Trusts ने कोरोनावायरस से मुकाबले के लिए 500 करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता जाहिर की है। Tata Trusts की ओर से शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कंपनी की ओर से दिए जाने वाले इस फंड का इस्तेमाल स्वास्थ्यकर्मियों के लिए जरूरी उपकरण खरीदने, मामले बढ़ने पर श्वसन तंत्र से जुड़ी प्रणाली, टेस्टिंग किट खरीदने जैसे कामों के लिए किया जाएगा।

Tata Trusts के चेयरमैन रतन टाटा ने कहा है, ”Covid-19 संकट से निपटने के लिए तात्कालिक स्तर पर इमरजेंसी रिसोर्सेज तैनात किए जाने की जरूरत है।” रतन टाटा ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा है, ”COVID 19 संकट मुश्किल चुनौतियों में से एक है, जिसका सामना हम सभी कर रहे हैं। Tata Trusts और Tata group की कंपनियां पूर्व में भी देश की जरूरत के लिए खड़ी हुई हैं। इस समय की जरूरत सबसे बड़ी है।”टाटा ने एक बयान में कहा है, ”हम सभी सदस्य संगठनों के हर एक व्यक्ति के प्रति आभार एवं सम्मान प्रकट करते हैं, जो इस महामारी से मुकाबले के लिए अपने जान को खतरे में डाल रहे हैं।” हाल में सरकार ने कंपनियों को अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटीज (CSR) फंड को Covid-19 महामारी से लड़ने के लिए इस्तेमाल में लाने की अनुमति दे दी। इस कदम से स्थानीय समुदायों को लाभ होने की उम्मीद है, जहां विभिन्न कारोबारी समूह अपना कारोबार चलाते हैं और इस संकट से निपटने के लिए राज्यों के साथ नजर आ रहे हैं। इस महामारी की वजह से आर्थिक गतिविधियां बाधित हो गई हैं और जनजीवन पर इसका खासा असर देखने को मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button