तमिलनाडु में आगरा के चांदी कारीगर, उसकी पत्नी व भाई की हत्या, 8 माह का बच्चा लापता
आगरा। जिले के नरायच के चांदी कारीगर, उनकी पत्नी एवं चचेरे भाई की तमिलनाडु के सेलम में पीट पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से दंपती का आठ माह का बेटा लापता है। ठेकेदार पर हत्या किए जाने का शक जताया गया है। यहां से स्वजन फ्लाइट से सेलम रवाना हो गए हैं। नरायच के राकेश नगर निवासी आकाश (22) पांच वर्ष से सेलम में एक कारखाने में चांदी की पायल बनाने का काम करता था। वह अपनी पत्नी वंदना (20), आठ माह के बेटे अमृत और चचेरे भाई सनी (17) के साथ किराए के मकान में रहते थे। सोमवार सुबह आगरा में रहने वाले आकाश के भाई वीरेंद्र को सेलम पुलिस ने फोन पर बताया कि उनके भाई, भाई की पत्नी और चचेरे भाई की हत्या हो गई हैं। जबकि बेटा लापता है। पुलिस ने तीनों के लहूलुहान शवों के फोटो भी भेजे। जिससे पीट पीटकर हत्या किये जाने की पुष्टि हो रही है। सूचना के पिता राजपाल, आकाश का छोटा भाई रोहित और रिश्तेदार शेर सिंह यहां से सेलम के लिए रवाना हो गए। दिल्ली मे ट्रेन से जाने के बाद वे शाम को फ्लाइट से सेलम पहुंचे। उन्होंने स्वजनों को फोन पर बताया कि आकाश जिस कारखाने में काम करता था, वहां से तीन माह पहले दो किलोग्राम चांदी चोरी हुई थी। वह चोरी खेरिया मोड़ निवासी ठेकेदार ने की थी। आकाश ने कारखाना मालिक को इसकी जानकारी दे दी थी। इसके बाद ठेकेदार उनसे रंजिश मानने लगा। आरोप है कि इसी रंजिश में रविवार शाम साढ़ेे पांच बजे ठेकेदार ने अपने साथियों के साथ हत्या कर दी। आकाश का आठ माह का बेटा अमृत अभी लापता है।
डेढ़ वर्ष से साथ रह रहा था चचेरा भाई आकाश का चचेरा भाई सनी डेढ़ वर्ष पहले ही उसके गया था। वह कारखाने में चांदी की पायल बनाना सीख रहा था। उसके साथ ही घर में रहता था।
घर में मचा कोहराम आकाश चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। बड़े भाई मनोज, वीरेंद्र परिवार के साथ आगरा में ही रहते हैं। जबकि सबसे छोटे भाई रोहित की अभी शादी नहीं है। सभी मजदूरी करते हैं। हत्या की खबर मिलते ही घर में कोहराम मचा गया।