News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
जनता मिलन कार्यक्रम में 17 शिकायतें दर्ज, एसडीएम ने सुनीं जनसमस्याएं
अल्मोड़ा। जनता मिलन कार्यक्रम आज कलैक्ट्रेट सभागार में उपजिलाधिकारी सदर सीमा विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जनता मिलन में कुल 17 शिकायतें समस्यायें फरियादियों द्वारा दर्ज करायी गयी। उप जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस दौरान बल्टा-पपरसैली मोटर मार्ग निर्माण के दौरान मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत पर उन्होंने अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई को नियमानुसार मुआवजा वितरित करने को कहा। पूर्वी पोखरखाली में बिना अनुमति के आवासीय भवन व दीवार की शिकायत पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिये। इस दौरान मुंशी हरि प्रसाद टम्टा धर्मशाला का निर्माण कराये जाने हेतु विगत लम्बे समय से प्रस्ताव लम्बित है, की शिकायत पर पर्यटन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि प्रस्ताव प्रेषित किया गया है जिसमें भूमि हस्तान्तरण नहीं हो पायी है। उन्होंने नगरपालिका के माध्यम से प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिये।
जनता मिलन में ग्रामसभा माल में नाले से आवासीय भवन को नुकसान की आंशका को देखते हुए वहा पर नाले में सुरक्षा दीवार की शिकायत पर खण्ड विकास अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। कफड़खान में विद्युत लाईन के ऊपर पेड़ों की गिरने की शिकायत पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत को उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों के साथ जाकर वृक्षों का पातन करने को कहा। धौलादेवी के गौली पंचायत में पेयजल स्टोरेज टैंक के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर उन्होंने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को मौका मुआयना कर कार्यवाही करने को कहा। इस दौरान अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुई जिस पर उपजिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को शिकायतों का निस्तारण करने को कहा। जनता मिलन में उपजिलाधिकारी मोनिका, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी के0के0 पंत, मुख्य शिक्षाधिकारी एच0बी0 चन्द, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 योगेश पुरोहित, मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह, सहायक निबन्धक सहकारिता राजेश चैहान, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ए0पी0 पुरोहित सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।