राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय गोश्ठी का आयोजन किया गया
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियन्त्रण समिति चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड सरकार एवं हिमालयन इस्टीट्यूट ऑफ लरनिंग एंड लाइवलीहुड, देहरादून संस्था द्वारा ‘‘राश्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय गोश्ठी का आयोजन एन0आई0ई0पी0वी0डी0 सभागार, राजपुर रोड़, देहरादून में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 अंजली नौटियाल, निदेषक (एन0एच0एम0), चिकित्सा, स्वा0 एवं प0 क0 देहरादून थी। उक्त कार्यक्रम में डा0 तृप्ती बहुगुणा (निदेषक), एन0आई0ई0पी0वी0डी0 संस्था देहरादून से डा0 सुरेन्द्र डालवाल, हिमालयन इस्टीट्यूट ऑफ लरनिंग से साक्षी गुप्ता समनबयत एंड लाइवलीहुड, देहरादून संस्था, संजय भारगव, जी एम हुडको, पी0आर0एस0आई से संयुक्त सचिव, अमित पोखिरियाल, अनिल वर्मा, चेयरमेन, यूथ रेडक्रॉस समिति, देहरादून, बालाजी एवं होप संस्थाए, एन0आई0ई0पी0वी0डी0 के प्रतिनिधि, विहान, साथी, संभव मंच परिवार, उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियन्त्रण समिति के अपर परियोजना निदेषक डा0 अर्जुन सिंह सेंगर, संतराम पांचाल, उप निदेषक (वित्त), यूसैक्स एवं उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियन्त्रण समिति, राज्य रक्त संचरण परिशद् के स्टाफ, टी0एस0यू0 एवं अन्य विभागों के विभिन्न प्रतिनिधियों एवं विभिन्न इन्स्ट्टीयूटों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का षुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 अंजली नौटियाल, निदेषक (एन0एच0एम0), चिकित्सा, स्वा0 एवं प0 क0 देहरादून एवं विषिश्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया एवं मंच पर आसीन अतिथियों को पुश्पगुच्छ भेंट किये गये। इसके पष्चात उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियन्त्रण समिति के अपर परियोजना निदेषक डा0 अर्जुन सिंह सेंगर, द्वारा स्वागत सम्बोधन दिया गया एवं उनके द्वारा उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियन्त्रण समिति देहरादून द्वारा प्रदान कि जारी विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी दी गयी। तत्पष्चात् सम्भव मंच परिवार द्वारा युवा वर्ग में बढते एच0आई0वी0/एड्स संक्रमण एवं नषे की बढ़ती प्रवृति एवं युवा वर्ग को स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूक करने हेतु सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी। मुख्य अतिथि डा0 अंजली नौटियाल, निदेषक (एन0एच0एम0), चिकित्सा, स्वा0 एवं प0 क0 देहरादून द्वारा सम्बोधन दिया गया। तत्पष्चात् देहरादून के विभिन स्कूल एवं कालैजें से छात्र छात्रों द्वारा स्वमी विवेका नन्द के जन्मदिन के उपलक्ष पर युवा वर्ग में बढ़ते एच0आई0वी0/एडस संक्रमण एवं नषे की बढ़ती प्रवृति विशय पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में बड चड के हिस्सा लिया एवं अपने विचारों से सभी को अवगत कराया एवं कार्यक्रम के अन्त में डा0 अंजली नौटियाल, निदेषक (एन0एच0एम0), चिकित्सा, स्वा0 एवं प0 क0 देहरादून द्वारा विभिन स्कूल, कालैजें संस्थवों एव वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन, अनिल वर्मा, चेयरमेन, यूथ रेडक्रॉस समिति, देहरादून द्वारा किया गया अन्त में आई0 ई0 सी0 अनुभाग से अनील सती सयुक्त निदेषक आई0 ई0 सी0 ,द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। उक्त कार्यक्रम में उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियन्त्रण समिति देहरादून से श्री संजय सिह बिश्ट, धिरेन्द्र गुप्ता, गगन दिप लुथरा, सुनील सिह, सौरब सहगल आदि मौजूद थे।