पाकिस्तान में 23 प्रतिशत अल्पसंख्यक घटकर मात्र 3 प्रतिशत रह गया हैः-संजय निर्मल
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री व न्याय एवं अधिकारिता मत्रालय भारत सरकार में सदस्य संजय निर्मल ने कहा कि धार्मिक प्रताड़ना झेल चुके शरणार्थी जो पाकिस्तान व बांग्लादेश से आये हैं, उनमें 80 प्रतिशत लोग अनुसूचित जाति अथवा दलित समाज से हैं। जो सबसे अधिक प्रताड़ित किये गये हैं, उन्होंने बताया दलित समाज को आज भी वहां पढ़ने लिखने व समाज में समानता का अधिकार नहीं है केवल और केवल वहां मैला ढोना और उनका गन्द साफ करने हेतु सीमित रखा हुआ है। और जबरन उनका धर्म परिर्वतन कराया जाता है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि धार्मिक प्रताड़ना का शिकार भी सबसे अधिक दलित समाज हुआ है। पाकिस्तान में 23 प्रतिशत अल्पसंख्यक घटकर मात्र 3 प्रतिशत रह गया है। या तो जबरन उसका धर्म परिवर्तन करा दिया गया हैं या उसकी हत्या करा दी गयी। उन्हांेने सीएए को दलित समाज के पक्ष में बताया और कहा कि कांग्रेस और विपक्ष जो सीएए का विरोध कर रहा है वह दलितों का विरोध है, जिसके लिए समाज उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। संजय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित भाई शाह का धन्यवाद करते हुये बताया कि जो सम्मान दलित समाज को दिया गया है जिससे उसे सम्मान के साथ जीने का अवसर प्राप्त हुआ है। उसके लिये पूरी केन्द्र सरकार व भारतीय जनता पार्टी का दलित समाज ऋणी रहेगा और पूरी ताकत के साथ देश के गली मोहल्लों तक अनुसूचित समाज को जागरूक करने हेतु जन जागरण अभियान को और ताकत से चलाया जायेगा। कांग्रेस व विपक्ष के झूठ को बेनकाब किया जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री व विधायक राजपुर खजान दास व महानगर अध्यक्ष सीमा राम भट्ट ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश कार्यायल सचिव पुष्कर सिंह काला प्रदेश सह मीडिया प्रभारी शादाब शम्स, प्रदेश महामंत्री अनुसूचित मोर्चा श्री मोगा और महानगर अध्यक्ष अनु. मोर्चा रविन्द्र बाल्मिकी व राजेश राजौरिया जगराम सिह, साकेत बाल्मिकी, नरेन्द्र, व राकेश तिन्का मौजूद रहे।