उत्तरांचल ब्रिक एण्ड टाइल्स मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से की भेंट
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बुधवार को उत्तरांचल ब्रिक एण्ड टाइल्स मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के सदस्यों ने भेंट की। उन्होंने ईंट भट्टा उद्यमियों के आवेदन शुल्क तथा रायल्टी की दरों को सही रूप से तय करने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने एसोसिएशन के सदस्यों से अपेक्षा की कि वे अपनी समस्याओं से संबंधित विस्तृत विवरण तथ्यों सहित एक सप्ताह में शासन को उपलब्ध करायें। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में सम्यक विचारोपरान्त आवश्यक कार्यवाही का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश, प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, अपर सचिव मुख्यमंत्री एवं निदेशक खनन डा. मेहरबान सिंह बिष्ट, उत्तरांचल ब्रिक एण्ड टाइल्स एण्ड मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रमेश बत्ता, श्री पुनीत मित्तल, विपिन गोयल, सुभाष सहगल, नरेश त्यागी आदि उपस्थित थे।