Uttarakhand
माशा आर्ट द्वारा दो दिवसीय कला प्रदर्शनी इकिगाई का आज देहरादून में उद्घाटन किया गया
देहरादून। माशा आर्ट द्वारा दो दिवसीय कला प्रदर्शनी इकिगाई का आज अंतारा सीनियर लिविंग में उद्घाटन किया गया। दो दिवसीय प्रदर्शनी में युवा और वरिष्ठ कलाकारों द्वारा 70 से अधिक पेंटिंग्स को देखा गया। देहरादून से कलाकार मीना गर्ग और प्रदीप गुप्ता ने प्रदर्शन के दौरान अपने चित्रों को प्रदर्शित किया। देश भर के अन्य कलाकारों में रीना सिंह, भास्कर राव, अमर सुल्तान, विवेक कुमावत, अर्पणा कौर, अजय भौमिक, उमाकांत कनाडे, संजय, रमेश गोरजाला, रमेश रहमान, सुनैना भल्ला, किरण, अनिता कुमार, फवाद तमनकांत, कुमार उमेश, ऋचा शर्मा, चंद्रा मोरकोंडा और के वैष्णवी के शोकेस ने बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित किया। दिग्गज अभिनेत्री नफीसा अली, जो एक कैंसर सर्वाइवर हैं और उन्होंने जूनून, मेजर साब, बेवफा, लाइफ इन ए मेट्रो और यमला पगला दीवाना जैसी फिल्मों में काम किया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “कलाकारों ने विभिन्न तत्वों के बारे में अपनी भावनाओं को सबसे सुंदर तरीके से व्यक्त किया है। रंगों के उपयोग को भी पूर्णता के साथ महारत हासिल है। यह प्रदर्शन कला के प्रति उत्साही और युवा शिक्षार्थियों के लिए एक शानदार अवसर है। इस अवसर पर सह संस्थापक इशिता खेत्रपाल और समर्थ माथुर, एवं उनकी टीम से श्रेयश बाजपेयी, अभिषेक और आयुष भी उपस्थित रहे।