Uttarakhand
गॉधी जयन्ती पर पंचायतीराज निदेशालय उत्तराखण्ड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने निदेशालय परिसर में साफ-सफाई कर दिया स्वच्छता संदेश
देहरादून। महात्मा गॉधी जी की 150वीं जयन्ती पर पंचायतीराज निदेशालय उत्तराखण्ड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने निदेशालय परिसर में साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत प्रतिभाग कर सभी को संदेश दिया कि स्वच्छता मानव समुदाय का एक आवश्यक गुण है जो कि जीवन की आधारशिला है। जहॉ स्वच्छता वहीं मानव की गरिमा शालीनता और आस्तिकता के दर्शन होते हैं। इस अवसर पर अपर सचिव एवं निदेशक पंचायतीराज हरिचन्द्र सेमवाल ने महात्मा गॉधी जी के सत्य और अहिंसा के अनमोल विचारों पर जोर देते हुए कहा कि यदि हम सभी सत्य और अहिंसा की राह पर चलें तभी हमारा राष्ट्र और उन्नति की ओर अग्रसर हो पाएगा। साथ ही उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के दृष्टिकोण को सराहते हुए कहा कि मानसिक, शारीरिक, बौद्विक और सामाजिक, हर तरीके से स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी होती है। और इसी क्रम में कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए और स्वच्छता संदेश फैलाने हेतु निदेशालय के अधिकारियों एवं कर्मचरियों ने एक साथ मिलकर पूरे निदेशालय परिसर से कूड़ा एक जगह एकत्रित किया और यह संकल्प लिया कि हफ्ते में एक बार निदेशालय के सभी कर्मचारी कार्यालय परिसर और उस के आस-पास की जगहों को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देंगें।
इस अवसर पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की भी शपथ ली।
इस अवसर पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की भी शपथ ली।