राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डेनमार्क से 06 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल भ्रमण पर पहुँचा उत्तराखण्ड
देहरादून। राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डेनमार्क से एक 06 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल परिचयात्मक भ्रमण पर उत्तराखण्ड पहुँचा है। दल में डेनमार्क मीडिया के कतिपय नामचीन पत्रकार, फ्री-ला ंसर तथा योग प्रशिक्षत सम्मिलित हैं। यह प्रतिनिधि मण्डल 25 मई से
31 मई के बीच ऋषिकेश, आ ैली तथा नई टिहरी के विभिन्न पर्यटक स्थलों तथा पर्यटन
गतिविधियों से रूबरू होगा।
सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि इस परिचयात्मक भ्रमण के माध्यम से राज्यके पर्यटन की विभिन्न विधाओं यथा योग, रिवर राफ्टिंग, स्कीं, वन्य जीवन, प्राकृतिक सौंदर्य तथा अन्य एडवेंचर स्पा ेर्टस का वैश्विक स्तर पर प्रचार-प्रसार हा ेगा। उन्हा ेंने कहा कि अन्तर्राष्टंीय स्तर के मीडिया, ब्लागर्स तथा पर्यटन क्ष ेत्र से जुड़े मीडिया प्रतिनिधियों के माध्यम से स्थानीय पर्यटन को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान मिलेगी और इसके परिणाम स्वरूप राज्य मे ं बढ़ने वाले पर्यटन प्रभाव से स्थानीय पर्यटन व्यवसायी लाभान्वित होंगे यह 06 सदस्यीय दल ऋषिकेश में योग, रिवर राफ्टिंग, गंगा आरती तथा राजाजी नेशनल पार्क का भ्रमण करेगा। औली में गौरसों बुग्याल तथा टिहरी मे ं विभिन्न वाटर स्पोर्टस की गतिविधियों से भी रूबरू होगा। 06 सदस्यीय दल में ह ंस हैनिंग मार्क, गितेल्य ूटिनेन, जैसपर
लंड्सगार्ड, जैन्स अल्रिक, क्रिसटीना जूल आ ैर कैथरीन स्कमिड्ट शामिल हैं।