National

आतंकी अगर इस्लाम को समझते तो कश्मीर में मासूम की जान न लेते

जम्मू । लश्कर-ए-तैयबा का मजबूत किला कहलाने वाले बांडीपोर के मीर मोहल्ला में स्वचालित हथियारों से लैस लश्कर का कुख्यात आतंकी अली अपने एक साथी संग गुरुवार तड़के अब्दुल हमीद मीर के घर में दाखिल हुआ। यहां उन्होंने एक स्थानीय लड़की के बारे में परिवार से पूछताछ की। लड़की जानकारी न मिलने पर आतंकी अली गुस्से से पागल हो गया। इसी बीच, आतंकियों की जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। ऐसे में आतंकियों का ठिकाना बने मकान में फंसे लोगों को सुरक्षाबलों ने अपनी जान जोखिम में डाल बाहर निकाला। वह आठ लोगों को बाहर निकालने में कामयाब रहे। लेकिन अब्दुल हमीद और उसके पोते आतिफ को नहीं निकाला जा सका। आतंकियों ने उन्हें बंधक बना लिया था।सुरक्षाबलों ने आतंकियों पर फायरिंग रोक दी। स्थानीय ऑकाफ कमेटी के सदस्यों, उलेमाओं और मौलवियों को बुलाया गया। सभी ने आतंकियों से आग्रह किया कि वह बंधक बनाए गए लोगों को रिहा करें, लेकिन आतंकियों पर कोई असर नहीं हुआ। आतिफ की मां बेहाल थी। वह बार बार मुठभेड़ स्थल पर आती और बेटे की जान बचाने की गुहार लगाती। इस दौरान बंधक बने अब्दुल हमीद ने किसी तरह से आतंकियों की चंगुल से निकलने का प्रयास किया। वह अपने पोते आतिफ को लेकर बाहर की तरफ दौड़ा, लेकिन आतंकियों ने आतिफ को पकड़ लिया और उसकी हत्या कर दी। अब्दुल हमीद को कमरे से बाहर निकलते देख सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी ने अपने साथियों के कवर फायर के बीच उसे बाहर निकाल लिया।

जिहादी इस्लाम का सही मायने समझते तो बच सकता था आतिफ  कश्मीरियों के हक और इंसाफ के लिए बंदूक उठाने का दावा करने वाले जिहादी अगर इस्लाम को समझते तो आतिफ बच सकता था। लेकिन कश्मीर को मासूमों के खून से लाल करने का मकसद लिए सरहद पार से आए लश्कर के दो जिहादियों ने आतिफ की हत्या कर दी।

मारे गए दोनों आतंकी   गुरुवार सुबह 10 बजे शुरू हुई मुठभेड़ शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे तक जारी रही। एक आतंकी बीती रात ही मारा गया था जबकि दूसरा शुक्रवार सुबह मारा गया। इस दौरान लगी आग और बम धमाके में आतंकी ठिकाना बना मकान भी पूरी तरह तबाह हो गया।

किसी लड़की की तलाश में आया था आतंकी अली : एसएसपी  एसएसपी बांडीपोर राहुल मलिक के अनुसार, अली बीते दो साल से यहां सक्रिय था। उसने कई लोगों की हत्या की थी। आतंकी ठिकाने में लगी आग में मासूम का शव भी बुरी तरह झु़लस गया है। दोनों आतंकियों के शव भी बरामद हो गए हैं। उन्होंने बताया कि आतंकी अली किसी लड़की की तलाश में आया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button