National

लुधियाना सामूहिक दुष्‍कर्म मामले में तीन बदमाश गिरफ्तार

लुधियाना/चंडीगढ़ शहर के इस्‍सेबाल क्षेत्र के पास 21 साल की युवती को कार से खींचकर सामूहिक दुष्‍कर्म करने के मामले में पकड़े गए तीन लाेगों पर गुस्‍सा फूट पड़ा। पुलिस गिरफ्तार अारोपिताें को अदालत में पेश करने के लिए ले जा रही थी तो लोगों ने उनको गालियां दीं और जूतियां मारीं। इस मामले में अब तक तीन आरोपितों को पकड़ा गया है और सात अब भी फरार हैं। युवती से 10 लोगों ने शनिवार की रात सामूहिक दुष्‍कर्म किया था। युवती अपने दोस्त के साथ कार में घूमने जा रही थी। यह मामला बुधवार को विधानसभा में भी उठा। सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि इस मामले में अारोपितोें को बख्‍शा नहीं जाएगा आैर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया और एक ने आत्‍मसमर्पण कर दिया। एक अारोपित बंगा (नवांशहर) निवासी सादिक अली को पुलिस ने  नवांशहर से गिरफ्तार किया। उसके साथी गांव जसपाल बांगड़ (लुधियाना) निवासी जगरूप सिंह ने थाने में सरेंडर कर दिया। तीसरे आरोपित सुरमू को जम्‍मू-कश्‍मीर के गांव चक्‍क से गिरफ्तार किया गया। वह वारदात के बाद पैतृक गांव कठुआ भाग गया था। तीनों को बुधवार को लुधियाना की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने तीनों को सात दिनों के पुलिस रिमांड पर दे दिया। पुलिस आरोपितों को अदालत में पेश करने ले जा रही थी तो लोगों का गुस्‍सा फूट पड़ा। लोगों ने उनको गालियां दीं और जमकर कोसा। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन पर जूती भी मारी। पुलिस आरोपितों को लोगों से बचाकर अदालत में ले गई।

विधानसभा में गूंजा मामला, सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा- कड़ी कार्रवाई होगी  उधर, युवती से सामूहिक दुष्‍कर्म का मामला चंडीगढ़ में पंजाब विधानसभा में भी गूंजा। विपक्षी दलों ने इस पर सदन में चर्चा कराने की मांग की आर हंगामा किया। कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने सदन को विश्‍वास दिलाया कि इस मामले में किसी को बख्‍शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्‍‍होंने कहा कि राज्‍य में दुष्‍कर्म के मामलाें की तेजी से सुनवाई के लिए फास्‍ट ट्रैक कोर्ट बनाने पर विचार किया जा रहा है। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश से अनुरोध किया जाएगा कि वह ऐसे मामलों में शीघ्र न्‍याय दिलाने के लिए व्‍यक्तिगत रूप से ध्‍यान दें।

10 ड्राइवरों ने युवती को कार से खींचकर किया सामू‍हिक दुष्कर्म, तीन काबू, छह के स्‍केच जारी बता दें कि रविवार रात करीब साढ़े अाठ बजे कार में अपने दोस्‍त के साथ जा रही युवती को कार से खींचकर 10 लोगों ने उसके साथ दरिंदगी की। ये सभी पेशे ड्राइवर बताए जाते हैं। वे अपने पेशे की आड़ में लूटपाट करते थे और सभी कुख्‍यात अपराधी हैं। बदमाशों ने कार काे जबरन रुकवा कर युवती के दोस्‍त के हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद में वे युवती को खींचकर ले गए और उससे सामूहिक दुष्‍कर्म किया। इस घटना से शहर सहित पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पूरे मामले में राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने घटना के बारे में रिपोर्ट मांगी है। बदमाशों ने सामूहिक दुष्‍कर्म के बाद युवक और युवती को छोड़ने के लिए दो लाख रुपये की फिरौती भी मांगी। बाद में फिरौती न मिलने पर बदमाश युवती और उसके दोस्‍त को छोड़कर फरार हो गए। सामूहिक दुष्‍कर्म करने वाले सभी आरोपित कुख्‍यात अपराधी हैं। पुलिस ने युवती और युवक द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर मंगलवार को छह बदमाशों के स्‍केच बनवाकर जारी किए थे। बताया जाता है कि युवती के दोस्त ने एक अन्य दोस्त के माध्‍यम से घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी, लेकिन आरोप है कि वह घटनास्थल तक नहीं पहुंची। घटना शनिवार रात की है। इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। लापरवाही बरतने पर थाना दाखा के एएसआई विद्या रतन को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके बाद छह संदिग्धों के स्केच जारी किए गए। अपने बयान में 21 वर्ष की युवती ने कहा है कि वह ब्यूटीशियन का कोर्स करती है।

लापरवाही के आरोप में एएसआइ सस्पेंड, वारदात के बाद से बदमाश पकड़ से बाहर, केस दर्ज  रविवार रात आठ बजे वह दशमेश नगर निवासी अपने दोस्त के साथ उसकी कार में घूमने के लिए निकली थी। रात 8.30 बजे गांव इस्सेवाल नहर पुल से थोड़ा आगे जाने पर मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने उन्हें जबरदस्ती रोक लिया। उनमें से एक ने पगड़ी बांधी हुई थी और मोने थे। आरोपितों ने ने उनकी कार के शीशे को ईंट मार कर तोड़ दिया और स्टेयरिंग पकड़ लिया। इसके बाद आरोपितों ने फोन करके अपने सात अन्य साथियों को बुला लिया। वह भी मोटरसाइकिलों पर वहीं पहुंचे। उनमें से दो ने उसके दोस्त को खींच कर कार की पिछली सीट के साथ बांध दिया। जबकि अन्य उसे उठा कर पास वाले एक चारदीवारी वाले प्लॉट के अंदर ले गए। जहां उन्होंने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने उन दोनों को छोड़ने के लिए उसके दोस्त से दो लाख रुपये की फिरौती भी मांगी। इसे लेकर उसके दोस्त के एक अन्य दोस्त को फोन किया गया। जब कोई फिरौती की रकम लेकर नहीं आया तो रात दाे बजे बदमाश उनकी कार की चाबी फेंक कर अपने मोटरसाइकिलों पर फरार हो गए।

दोस्त पहुंचा थाने, पुलिस ने नहीं की मदद बदमाशों ने फिरौती की रकम के लिए पीडि़ता के दोस्त के एक अन्य दोस्त को फोन किया था। वह तुरंत थाना दाखा पहुंच गया और पुलिस को सारी घटना की जानकारी दी। परंतु पुलिस उसके साथ घटनास्थल पर नहीं गई और बीच रास्ते से वापस लौट आई। जबकि सामूहिक दुष्कर्म के बाद बदमाश युवती का कैश, दो अंगूठियां और मोबाइल भी लूट ले गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button