Politics

हिमाचल प्रदेश के मनाली में लगातार हो रही बर्फबारी,पर्यटकों की बढ़ी आमद

मनाली। लाहुल घाटी सहित पर्यटन नगरी मनाली में लगातार हो रही बर्फबारी से वादियां निखर उठी हैं। गर्मियों में सैलानियों की पहली पसंद रहने वाले रोहतांग दर्रे में 15 फीट से अधिक बर्फ जमा हो गई है। रोहतांग सहित राहनीनाला, मढी, ब्यासनाला, चुमकमोड, रहला फाल, गुलाबा, फातरु, अंजनीमहादेव, हामटा और सोलंगनाला में बर्फ के ढेर हैं। हालांकि पर्यटन नगरी मनाली के माल रोड सहित तीन बार ही आधा आधा फीट हिमपात हुआ है, लेकिन नेहरुकुण्ड से ऊपर वाले क्षेत्रों में बर्फ के ढेर लग गए हैं। बर्फीली वादियों का लुत्फ उठाने को पर्यटकों का पर्यटन नगरी मनाली में आना लगातार जारी है। शनिवार से रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी से पहाड़ियों सहित मनाली की वादिया बर्फ के फाहों से सरावोर हो गई हैं। लगातार हो रही बर्फबारी से मनाली की वादियां भी निखर उठी हैं।

सहसिक खेलों से जुड़े पर्यटन कारोबारियों लुदर, तेजा और भूमि चन्द ने बताया कि इन दिनों बर्फ से लकदक सोलंगनाला पर्यटन स्थल में सैलानी बर्फ के ऊपर स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग, घुड़सवारी, स्नो स्कूटर, स्नो स्लेज, माउंटेन बाइक, स्नो ट्यूब जैसी सहसिक खेलों का आनंद उठा रहे हैं। पर्यटन कारोबारी पूर्ण, विक्रम, जगदीश, रवि व सुरेंद्र ने बताया कि स्कीइंग के लिए देश भर में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोलंग नाला में सैलानी बर्फ देख कर उत्साहित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को भी चार सौ से अधिक पर्यटक वाहनों ने पलचान, कोठी और सांग की वादियों में दस्तक दी। कारोबारियों ने बताया कि यहां की वादियों में दो से ढाई फीट बर्फ गिरी है। यहां सैलानी बर्फीले खेलों का आनंद उठा रहे है। स्की हिमालया की मैनेजर निर्मला कपूर ने बताया कि सोलंग में रोपवे के सुहाने सफर का आनंद उठाकर सैलानी फातरु पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि फातरु में भी सैलानी स्कीइंग , फोटोग्राफी सहित कई खेलों का आनंद उठा रहे हैं। डीएसपी मनाली शेर सिंह ने बताया कि ट्रैफिक जाम से निपटने को पर्यटन स्थलों में अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात किए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button