ज़िंदगी के आख़िरी दिनों में कादर खान बहुत अकेले पड़ गए थेः-शक्ति कपूर
मुंबई। एक दौर था जब फिल्में शक्ति कपूर और कादर खान के बिना अधूरी मानी जाती थीं। दोनों का फिल्म में होना उस फिल्म के हिट होने की गारंटी होता था। कादर अब इस दुनिया में नहीं हैं तो उनके जोड़ीदार शक्ति कपूर को बड़ा धक्का लगा है। शक्ति के मुताबिक अपने ज़िंदगी के आख़िरी दिनों में कादर खान बहुत अकेले पड़ गए थे और इंडस्ट्री से उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था।
कादर खान का 81 साल की उम्र में कनाडा में निधन हो गया। शक्ति कपूर और कादर खान ने एक साथ 100 से अधिक फिल्मों में काम किया था जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। शक्ति ने हाल ही में एक बातचीत में कहा कि बीते कुछ वर्षों में अपनी बीमारी के चलते कादर भाई अलग-थलग पड़ गए थे। शक्ति ने कहा कि उन्होंने कादर खान के साथ अपने करियर का आधे से अधिक समय गुज़ारा। अब जब वो नहीं हैं तो इंडस्ट्री के लोग उनके बारे में बात कर रहे हैं लेकिन जब वो जीवित थे तब किसी ने नहीं पूछा। शक्ति कपूर ने इस बात का खुलासा किया कि कादर खान हाल के दिनों में बॉलीवुड के उन लोगों से बेहद नाराज़ थे, जिनके लिए उन्होंने काफ़ी काम किया, उन्हें आगे बढ़ने में मदद की। जब वो बीमार थे और काम नहीं कर पा रहे थे तब किसी को उनकी नहीं पड़ी थी। शक्ति कपूर ने कहा कि कादर खान आर्थिक रूप से काफ़ी सक्षम थे और परिवार भी उनके साथ था लेकिन क्या कभी इंडस्ट्री से कोई उनको देखने गया। क्या किसी ने उनका हाल-चाल पूछा। शक्ति कपूर ने कहा कि वो कादर खान पर एक किताब लिख सकते हैं। शक्ति उन्हें मसीहा कह कर बुलाते थे। उन्होंने कादर खान से सिर्फ काम के बारे में ही नहीं बल्कि ज़िंदगी के फ़लसफ़े भी सीखे। शक्ति को आज भी याद है कि कादर खान फिल्मों में वापसी को लेकर भी बात किया करते थे। वो चाहते थे कि सिनेमा की नई जनरेशन को वो साफ़ और शुद्ध बोलना सीखाएं ताकि उनकी डायलॉग डिलीवरी ठीक हो सके। कादर खान कहते थे कि जब आप अपनी लाइंस का उच्चारण करो तो ऐसा लगाना चाहिए कि वो गुलाब और तितली की तरह खिलखिलाती हुई हो।