पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय चैकियांे व गांवों को बनाया निशाना
राजौरी। पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के जिला राजौरी में नियंत्रण रेखा पर एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए बिना किसी उकसावे के भारतीय अग्रिम सैन्य चौकियों तथा गांवों को निशाना बनाकर गोलाबारी की। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना तो नहीं है परंतु जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सीमा से पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी निजी व सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया है। राजौरी के पुलिस उपायुक्त मोहम्मद एजाज ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से सुबह करीब साढ़े नौ बजे नौशहरा सेक्टर के केरी, लाम, पुखर्नी और पीर बडासेर क्षेत्रों में गोलीबारी की गई। उसके बाद कुछ रिहायशी इलाकों में गोले भी दागे गए। हालांकि इनमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है परंतु कुछ रिहाशी इलाकों में घरों को क्षति अवश्य पहुंची है पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की चौकियां पर गोलीबारी की यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया हो। आए दिन पाकिस्तानी सैनिक कोई न कोई ऐसी हरकत करते ही रहते हैं, जिससे दोनों देशों के बीच युद्ध के हालत बनने का खतरा बना रहता है। इससे पहले 22 दिंबसर शुक्रवार को भी कुपवाड़ा जिले में पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की थी इसमें सेना के दो अधिकारी शहीद हो गए थे। गोलीबारी में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) व एक जवान शहीद हो गया था। भारतीय जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने गोलीबारी बंद कर दी है। समाचार लिखे जाने तक सीमा पर शांति बनी हुई है। राजौरी जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सीमा से पांच किलोमीटर के भीतर आने वाले सभी निजी व सरकारी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अगला आदेश आने तक स्कूलों को बंद रखने को कहा है ताकि बच्चों को नुकसान न पहुंचे।