नवजोत सिंह सिद्धू की कैप्टन अमरिंदर सिंह पर टिप्पणी के बाद पंजाब कांग्रेस में मचा तूफान
चंडीगढ़। नवजोत सिंह सिद्धू अपने ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बयान देने के बाद पंजाब कांग्रेस में तूफान मचा हुआ है। इसको लेकर सिद्धू पर घेरा लगातार कसता जा है। पूरे राज्य में कैप्टन अमरिंदर सिंह के समर्थन में पोस्टर और बैनर लग रहे हैं। लुधियाना, अमृतसर सहित राज्य के विभिन्न शहरों में ‘पंजाब दा कैप्टन, साडा कैप्टन’ के पोस्टर व बैनर लगाए जा रहे हैं। बता दें कि 2017 में पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान जानेमाने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ‘पंजाब दा कैप्टन, साडा कैप्टन’ का बनाया था। कांग्रेस ने इस नारे के सहारे कैप्टन के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था और 10 साल बाद पंजाब की सत्ता पर काबिज हुई थी।
कैप्टन अमरिंदर सिंह के समर्थन में लग रहे पोस्टर और बैनर इसके साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह के समर्थन में पंजाब में पोस्टर और बोर्ड लगने शुरू हो गए हैं। लुधियाना शहर में विधायकों, सांसदों व मंत्रियों ने बड़ी संख्या में बोर्ड लगा दिए हैं। इन पर बड़े अक्षरों में लिखा है- ‘पंजाब दा कैप्टन, साडा कैप्टन।’ इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में भी इस तरह के पोस्टर और बैनर लगने शुरू हो गए हैं। राज्यभर में कैप्टन अमरिंदर के समर्थन में कांग्रेस के नेता सामने आ रहे हैं।
लुधियाना में कैप्टन अमरिंदर सिंह के समर्थन में लगे बैनर सीएम अमरिंदर के बारे मे टिप्पणी देने के बाद पिछले दो दिनों से प्रदेश भर में सिद्धू के खिलाफ अमरिंदर समर्थक नेताओं ने माेर्चा खोल दिया है। सिद्धू के खिलाफ पांच मंत्रियों के सामने आने के साथ अब पार्टी सांसदों और विधायकों ने भी खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंत्रियों और विधायकों का कहना है कि सिद्धू मुख्यमंत्री बनने की चाह में हर सीमा को पार कर गए हैं। राज्य के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने तो सिद्धू पर कैप्टन सरकार अस्थिर करने की साजिश रचने का आरोप लगा दिया है।
सिद्धू फिर बोले- अमरिंदर मेरे पिता समान, मिलकर मामला सुलझा लूंगा दूसरी ओर, हमला बढ़ने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू बचाव की मुद्रा में आ गए हैं। सिद्धू ने सोमवार को फिर कहा, ‘कैप्टन अमरिंदर सिंह मेरे पिता समान हैं। मेरे बयान को गलत तरीके के पेश किया गया है और इस पर बेवजह विवाद पैदा किया जा रहा है। मैं कैप्टन अमरिंदर सिंह का बेहद सम्मान करता हूं और हमेशा उनका सम्मान किया है।’ सिद्धू ने कहा कि वह कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलकर सारा मामला सुलझा लेंगे। कैबिनेट मंत्री अरुणा चाैधरी ने भी सिद्धू के बयान को गलत करार दिया है और कहा है कि उनको इस तरह के बयान के लिए कैप्टन अमरिंदर से माफी मांगना चाहिए। इसके साथ ही लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू भी सिद्धू के खिलाफ खुलकर मैदान में आ गए हैं। राज्य के कई कांग्रेस विधायक भी सिद्धू के खिलाफ मैदान में आ गए हैं।
यह कहा था नवजोत सिद्धू ने बता दें कि शुक्रवार को नवजाेत सिंह सिद्धू ने कहा था, मेरे कैप्टन तो राहुल गांधी हैं। पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आपको पाकिस्तान जाने से मना किया तो सिद्धू ने कहा, ‘ कौन कैप्टन, अच्छा कैप्टन अमरिंदर सिंह जी। वह तो सेना के कैप्टन हैं। मेरे कैप्टन राहुल गांधी हैं अौर कैप्टन अमरिंदर सिंह के कैप्टन भी वही हैं।’