कानपुर: पनकी पावर प्लांट में भीषण आग, आधे से अधिक शहर की बिजली गुल
कानपुर । पनकी पावर प्लांट के परिसर में बने पनकी ट्रांसमिशन ग्रिड स्टेशन स्टेशन में रविवार शाम आग लग गई। 220 केवी ट्रांसमिशन की क्षमता वाले स्टेशन में आग लगने से आधे से अधिक शहर की बिजली चली गई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की दमकलों का आग पर काबू पाने का प्रयास चल रहा है।
जंपर फटा और आग लग गई कानपुर इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी (केस्को) के पनकी 220 केवी ट्रांसमिशन में रविवार शाम जंपर फट गया इससे वहां लगे 400 केवीए के ट्रांसफार्मर ने आग पकड़ ली। आग लगने से शहर के करीब आधे हिस्से की बिजली सप्लाई को आनन फानन में बंद कर दिया गया।
45 सबस्टेशनों की बिजली बंद पनकी ट्रांसमिशन से सप्लाई बाधित होने से शहर के 45 सबस्टेशन की बिजली बंद हो गई। इससे करीब 20 लाख की आबादी बिन बिजली के रही। पनकी 220 केवी ट्रांसमिशन से आजाद नगर और दादा नगर 132 केवी ट्रांसमिशन को बिजली की सप्लाई होती है। आग लगने की सूचना पर अग्निशमन विभाग की करीब आधा दर्जन दमकलें मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गई। मौके पर जुटे केस्को और ट्रांसमिशन के अधिकारी बिजली सप्लाई को सुधारने में लगे हैंं।