आगरा में चलती बस डिवाईडर से टकराने पर बस में लगी भीषण आग
लखनऊ । लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार को चलती बस के डिवाइडर से टकराने पर भीषण आग लग गई। बस में सवार 50 यात्री अंदर ही फंस गए। किसी तरह उन्होंने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। सूचना पर करीब आधे घंटे बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची। आग को काबू में करने का प्रयास किया गया। घटना में करीब आधा दर्जन यात्री चोटिल हुए।
बालाजी दर्शन करने जा रहे थे यात्री दरअसल, लखनऊ से 50 यात्रियों का दल बालाजी दर्शन के लिए निकला था। सुबह 6:30 बजे फतेहाबाद क्षेत्र में माइलस्टोन-29 पर चालक की आंख लग गई। जिसके चलते बस डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में बस के आगे के पहिये अलग होकर निकल गए। देखते ही देखते बस में आग लग गई। वहीं, केबिन से धुंआ उठता देखकर चालक को आग लगने की जानकारी हुई। उस ने शोर मचाया इसके बाद यात्री जान बचाकर नीचे भागे। बस में भगदड़ मच गई। सूचना पर करीब आधे घंटे बाद दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हादसे में चोटिल हुए करीब आधा दर्जन यात्रियों को दूसरी गाड़ी से आगरा भेज दिया गया।