Uncategorized

मूणत के होली मिलन में उमड़ा जन सैलाब, लोग भूले सीडी कांड

सुदीप्तो चटर्जी : छत्तीसगढ़ के कद्दावर कैबिनेट मंत्री तथा सीएम के खास राजेश मूणत के होली मिलन समारोह में उमड़ा जन सैलाब। ” खबरीलाल सुदीप्तो चटर्जी की लाइव रिपोर्टिंग” : क्या आम और क्या खास और क्या अधिकारी, प्रत्येक हुए शामिल।

6 मार्च 2018 को रंगपंचमी के दिन मूणत ने अपने सरकारी निवास सिविल लाइन्स में होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें उनके विधानसभा के लोग परिवार सहित होली मिलन उत्सव में पहुंचे और भजन संध्या के साथ साथ लजीज व्यंजनों का लुफ्त भी उठाया। उनके विधानसभा के अलावा रायपुर शहर के उनके चाहने वाले भी बड़ी तादाद में शामिल हुए और मूणत को दिए शुभकामनाएं।

मूणत खुद प्रत्येक का स्वागत किये

होलो मिलन उत्सव में पहुंचे सभी आम और खास लोगों का राजेश मूणत खुद मुख्य द्वार पर खड़े होकर लोगों को गुलाल लगाकर हाथ मिलाते हुए, बुजुर्गों के पैर छुंते हुए स्वागत किया और सभी ने सीडी कांड को भुलाकर मूणत को आशीर्वाद के साथ साथ शुभकामनाएं दिए।

सेल्फी लेने युवा रहे आगे

युवाओं की खास भीड़ मूणत के साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब दिखे। किसी को भी मूणत ने निराश नहीं किया साथ ही मुख्य द्वार से अंदर आते समय कार्यकर्ता प्रत्येक को चंदन का टिका लगाए और मूणत ने सभी से गले मिलकर होली की बधाई दिए और प्रत्येक से आग्रह किये की वे भोजन पश्चात ही जाएँ।

खास लोग जो पहुंचे

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, गृह मंत्री रामसेवक पैंकरा, लीलाराम भोजवानी, औधोगिक विकास निगम के अध्यक्ष छगनलाल मूंधड़ा, रायपुर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल, लोकेश कावड़िया, मिर्ज़ा एजाज़ बेग, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, रसिक परमार, पीडब्लूडी के सचिव अनिल राय, आईएफएस एसएस बजाज, हीरा ग्रुप के डायरेक्टर विनोद पिल्लई व आदि गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

छगनलाल मूंधड़ा व्यवस्था संभाले हुए दिखाई दिए

छत्तीसगढ़ औधोगिक विकास निगम के अध्यक्ष तथा भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता छगनलाल मूंधड़ा शुरू से ही मंत्री मूणत के साथ साये की तरह दिखे, आगंतुकों का अभिवादन किये, होली का गुलाल लगाए और व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखे साथ ही उन्होंने भी कार्यकर्ता , जनता के साथ फोटो भी खिंचवाए जो उनकी सादगी को दर्शाता है।

रायपुर पुलिस का रहा भरपूर सहयोग

वीवीआईपी, वीआईपी, कार्यकर्ता, आम जनता को कोई असुविधा न हो और ट्रैफिक दुरुस्त रहे इस हेतु रायपुर पुलिस का भरपूर सहयोग रहा नहीं तो इतना भीड़ संभालना मुश्किल हो जाता। बंगले के चारों तरफ पुलिस ने जबरदस्त व्यवस्था किये हुए थे जिससे किसी को भी किसी भी तरह के मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button