News UpdateUttarakhand

गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दिन 99 गोल्फरों ने लिया भाग

नैनीताल/देहरादून। राजभवन गोल्फ क्लब द्वारा आयोजित 20वें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दिन 9 महिला गोल्फरों सहित कुल 99 गोल्फरों ने भाग लिया। देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिभागी न केवल इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक हिस्सा ले रहे हैं, बल्कि नैनीताल स्थित राजभवन गोल्फ कोर्स की सुरम्य प्राकृतिक छटा का भी आनंद उठा रहे हैं।
प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस तरह के उच्च गुणवत्ता वाले प्राकृतिक परिवेश में गोल्फ खेलना उनके लिए एक अद्वितीय और आनंददायक अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि राजभवन गोल्फ कोर्स की व्यवस्थाएं, आतिथ्य सत्कार तथा आयोजन की उत्कृष्टता उन्हें बार-बार यहां खींच लाती है। कई गोल्फरों ने उल्लेख किया कि वे विगत कई वर्षों से इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर रहे हैं और प्रत्येक बार उन्हें यहां खेलना एक नई ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करता है। राजभवन गोल्फ कोर्स, जो अपनी ऐतिहासिकता और नैसर्गिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है, गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट के माध्यम से न केवल गोल्फ को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि उत्तराखण्ड के पर्यटन और सांस्कृतिक आकर्षण को भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित कर रहा है।

Related Articles

Back to top button