मास्क न पहनने पर 382 लोगों के चालान किये गये
देहरादून। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 382 व्यक्तियों के चालान किये गये। जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 313 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। कोटा राजस्थान से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 158 तथा काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 415 व्यक्ति पंहुचे व्यक्ति पंहुचे तथा देहरादून से दिल्ली हेतु 264 तथा देहरादून से काठगोदाम हेतु 384 व्यक्ति गये। जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद में बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में 13 वाहनों के माध्यम से 108 क्वींन्टल फल-सब्जी वितरित की गयी तथा दुग्ध विकास विभाग द्वारा 180 ली0 दूध वितरित किया गया।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 368 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 11362 हो गयी है, जिनमें कुल 6923 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 4150 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 1638 सैम्पल भेजे गये। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बचाव एवं रोकथाम हेतु आज जनपद अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में आइवरमैक्टिन की 1000 टेबलेट वितरित की गयी। इसके अतिरिक्त जनपद अन्तर्गत विभिन्न चिकित्सालयों में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों हेतु 129घ् आईसीयू बैड रिक्त हैं। जनपद क्षेत्रान्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन एवं अन्य स्थानों पर स्वास्थ्य टीम द्वारा 747 सैम्पल प्राप्त किये गये, जिनमें से 18 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है।
आशा कार्यकर्तियों द्वारा जनपद देहरादून अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 3369 व्यक्तियों का फाॅलोअप किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा होम क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की लगातार दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया जा रहा है आज जनपद में कुल 2541 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया तथा अब-तक कुल 74657 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया है। अन्य राज्यों से जनपद में पंहुचे कुल 432 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंनटीन किया गया। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जनपद के बनाये गये विभिन्न क्वारेंनटीन सेन्टरों में कांउसिलिंग टीम द्वारा निरन्तर क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की कांउसिलिंग की जा रही है, जिसके अन्तर्गत आज 45 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी तथा माह जून से अब-तक कुल 5137 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी है।