2000 रुपये के नोट की छपाई बंद होना केवल अफवाहः-अनुराग सिंह ठाकुर
नई दिल्ली। 2000 रुपये के नोट की छपाई बंद होने जैसी कई भ्रामक सूचनाएं व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर वायरल होने के बाद सरकार ने यह साफ किया है कि फिलहाल 2000 रुपये के नोट की छपाई बंद नहीं हो रही है और इसे लेकर फैलाई जा रहे किसी मैसेज में दम नहीं है। सरकार ने कहा है कि 2000 रुपये के नोट की छपाई बंद होना बस अफवाह है और इस पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है। सरकार ने पुष्ट किया है कि अभी तक 2,000 रुपये के नोटों की छपाई बंद करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा, ‘2019-20 के लिए 2,000 रुपये के मूल्यवर्ग के नोटों की छपाई किसी भी प्रेस को नहीं दिया गया है। हालांकि, 2,000 रुपये की छपाई बंद करने का कोई निर्णय नहीं है।
दरअसल, सरकार से पूछा गया था कि क्या 2000 रुपये के नए नोटों की छपाई बंद कर दी गई है और क्या सरकारी बैंकों ने एटीएम के माध्यम से 2,000 रुपये के नोटों का चलन बंद करने के लिए कोई सर्कुलर जारी जारी किया है। अनुराग सिंह ठाकुर इसी का जवाब दे रहे थे। ठाकुर ने कहा, ‘500 रुपये और 200 रुपये के करेंसी नोटों के ज्यादा प्रचलन को देखते हुए, 2,000 रुपये के करेंसी नोटों के आदान-प्रदान में ग्राहकों को होने वाली असुविधा के बाद सरकारी क्षेत्र के दो बैंकों, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक को निर्देश जारी किया गया है कि वे 500 रुपये और 200 मूल्यवर्ग के करेंसी नोटों के लिए एटीएम को फिर से कॉन्फ़िगर करें। उन्होंने कहा कि जनता की मांग को सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के सलाह से सरकार की ओर से विशेष मूल्यवर्ग के नोटों की छपाई का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक 7.40 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 मूल्य के नोटों की छपाई और आपूर्ति की जा चुकी है।