7 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा 112वां मुलतान जोत महोत्सव
हरिद्वार। विभिन्न प्रांतों से धर्मनगरी हरिद्वार पहुंच कर तीर्थयात्री 7 अगस्त को 112वां श्री मुलतान जोत महोत्सव धूमधाम से मनाएंगे। महोत्सव के दिन गंगा संग दूध की होली खेली जाएंगी। रात के समय शोभायात्रा निकली जाएगी और आतिशबाजी कर दिवाली मनाई जाएगी। यात्री जोत महोत्सव के लिए पाकिस्तान के मुलतान से जोत लेकर हरिद्वार पहुंचते हैं।
रविवार को प्रेस क्लब सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय मुलतान युवा संगठन के अध्यक्ष महेंद्र नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को मुलतान जोत महोत्सव में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे। प्रकाश व्यवस्था, आतिशबाजी और पुष्प वर्षा शोभा यात्रा में की जाएगी। इस वर्ष बिजली की नई तकनीक अपनाते हुए जोत बनाई गई है। विशेष जोत गंगा को अर्पित की जाएगी और पिचकारियों में दूध भरकर गंगा संग होली खेली जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान नरेंद्र चावला, विसम्बर नागपाल, जेआर अरोड़ा, सुमित नागपाल, सुरेंद्र आहूजा, एमएस ढींगरा, रमेश बजाज, सतपाल अरोड़ा, दीपक गांधी आदि उपस्थित रहे।