विधायक जोशी ने बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
देहरादून । भारी बारिश के कारण मसूरी विधानसभा क्षेत्र के राजपुर में सुमन नगर, काठबंगला क्षेत्र में कई घरों के पुश्तें टूट गये और कई घरों में पानी घुस गया। सोमवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अधिकारियों संग मौके का निरीक्षण किया और आवश्यक सुरक्षात्मक कार्यवाही करने को कहा।
विधायक जोशी ने बताया कि विमला जोशी के घर के नीचे का पुश्ता पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त हो गया है और गोविन्द ठाकुर के घर में आठ फुट पानी घुसने से घर का सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जितनी जल्दी सम्भव हो सके, पुश्ता निर्माण करवाया जाए और अन्य प्रभावितों को आपदा मद से आर्थिक सहायता दी जाए। उन्होनें क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया कि आप स्वयं भी अपना ध्यान रखें और बरसात के मौसम में जमीनों को न खोदें। उन्होनें कहा कि यदि लोगों की सुरक्षा के लिए हमें कठोर कदम उठाने पड़े तो उस दिशा में भी कार्यवाही की जाऐगी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर गोपाल राम विनवाल, डीसीबी के निदेशक मंजीत रावत, गोविन्द ठाकुर, पार्षद उर्मिला थापा आदि उपस्थित रहे।