टिड्डी दल के खतरे को देखते हुए कीटनाशकों को ‘रेडी टू एक्शन मोड‘ में रखने के दिए निर्देश
अल्मोड़ा । मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से ज्ञात हुआ है कि टिड्डी दल उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती गाॅवों तथा जनपद चम्पावत के कुछ क्षेत्रों में पहुॅच चुका है। इस दल के जनपद अल्मोड़ा में भी पहुॅचने से इन्कार नहीं किया जा सकता। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्होने जनपद के समस्त न्याय पंचायत प्रभारियों को अपने-अपने न्याय पंचायत में उपलब्ध स्प्रेयरों एवं कीटनाशकों को ‘‘रेडी टू एक्शन मोड‘‘ में रखने एवं आकस्मिकता की स्थिति में श्रमिकों आदि का प्रबन्ध करने के निर्देश दिये हैंे। उन्होंने बताया कि स्पे्रयर एवं कीटनाशकों की कमी होने की सूचना तत्काल मुख्य कृषि अधिकारी को दूरभाष पर देना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने सभी न्याय पंचायत प्रभारियों को निर्देश दिये है कि स्थानीय स्तर पर ध्वनि विस्तारक यंत्र की उपलब्धता का आंकलन कर लें ताकि आवश्यकता होने पर तत्काल किराये पर लिए जा सके। उन्होंने बताया कि टिड्डी दल का स्वभाव है कि यह सुबह 07 बजे से लेकर सायं 7ः00 बजे तक सफर करते है। सूरज छिपते समय उचित स्थान देखकर बैठते है। यदि बैठने के समय तेज ध्वनि अथवा धुआ कर दिया जाए तो ये बैठ नहीं पाते है इस बात की जानकारी सभी किसानांेको देना सुनिश्चित करेंगे। सभी न्याय पंचायत प्रभारी क्षेत्र के कृषकोंध्जनप्रतिनिधियों से सतत् सम्पर्क स्थापित कर टिडडी दल की वास्तविक स्थिति (लोकेशन) के बारे में सूचना का आदान-प्रदान करते रहने हेतु अपने अधीनस्थों को निर्देशित करना सुनिश्चित करेंगे एवं किसी भी क्षेत्र में टिडडी दल के आक्रमण की सूचना तत्काल जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम दूरभाष सं0 05962-230424 को देना सुनिश्चित करेंगे।