National
आगे और ‘सक्रिय’ होंगे राहुल गांधी, बढ़ाएंगे मीडिया और जनता से संवाद
नयी दिल्ली। कभी ‘पार्ट टाइम पॉलीटिशियन’ के आरोपों का सामना करने वाले राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से एक ‘सक्रिय नेता’ के रूप में नजर आ रहे हैं। पार्टी के नेताओं का कहना है कि उनकी यह ‘सक्रियता’ आने वाले दिनों में और बढ़ेगी। पिछले साल गुजरात विधानसभा चुनाव के समय अध्यक्ष बने राहुल ने वहां पूरे प्रचार अभियान का नेतृत्व किया और कांग्रेस वहां भाजपा को कड़ी टक्कर देने में सफल रही। कर्नाटक में भी राहुल ने जोरशोर से प्रचार किया और तीन महीने के भीतर करीब 85 जनसभाएं कर डालीं, हालांकि नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘कभी राहुल गांधी को पार्ट टाइम पॉलीटिशियन कहा जाता था। गुजरात और कर्नाटक चुनाव के बाद वह इस छवि को तोड़ चुके हैं। राहुल गांधी अब एक सक्रिय रूप में नजर आएंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में राहुल की सक्रियता और बढ़ेगी। वह मीडिया और जनता के साथ भी संवाद बढ़ाएंगे।’’ कर्नाटक में राहुल गांधी के प्रचार अभियान प्रबंधन से जुड़़े पार्टी के पदाधिकारी ने कहा, ‘‘ अब आप देख रहे हैं कि वे पत्रकारों से खुलकर बात कर रहे हैं। उनके बारे में पहले जो दुष्प्रचार किया गया है उसमें कोई सच्चाई नहीं है। आने वाले समय में आप देखेंगे कि राहुल गांधी मीडिया और जनता से संवाद का सिलसिला बढ़ाएंगे।’’ राहुल हाल के कुछ महीनों में मीडिया से खुलकर बातचीत करते हुए और विभिन्न मुद्दों मुद्दों पर अपनी स्पष्ट राय रखते हुए दिखे हैं। राहुल सोशल मीडिया के माध्यम से भी कई बार सरकार के नीतिगत फैसलों की आलोचना करते हुए व्यंग्यात्मक टिप्पणियां करते हैं, जो वे पहले नहीं करते थे।