News UpdateUttarakhand
अनुकृति गुसाईं रावत ने फेस कवर मास्क, साबुन तथा सैनिटाइज पीआरएसआई को दिए

देहरादून। महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान की अध्यक्ष अनुकृति गुसाईं रावत ने फेस कवर मास्क, साबुन तथा सैनिटाइजर को पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया देहरादून चैप्टर के प्रतिनिधि आकाश कुमार को दिया। इस दौरान अनुकृति गुसाईं ने पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया देहरादून चैप्टर द्वारा जनसम्पर्क के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जमकर तारीफ की तथा कहा कि जनसम्पर्क एक कला है जिसकी वर्तमान समय में बहुत महत्ता है। अनुकृति गुसाईं रावत ने इस बात का आश्वासन दिया कि आगे भी उनकी समिति इस तरह का सहयोग पीआरएसआई देहरादून चैप्टर को करती रहेगी। भविष्य में उनकी समिति व पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया देहरादून चैप्टर के साथ मिलकर अन्य मुददों में भी एक कार्य करेगी। पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया देहरादून चैप्टर इन फेस कवर मास्क, साबुन तथा सैनिटाइजर को अपने स्तर से कोरोना से लड़ रहे विभिन्न्न कोरोना वाॅरियर्स तथा जरूरतामंदों को वितरित करेगी।