स्टेट हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर कार्यालय का हुआ उद्घाटन
देहरादून। उत्तराखंड राज्य के स्वास्थ्य विभाग को तकनीकी, रीसर्च एवं नवाचारी कार्यों को सहयोग प्रदान करने हेतु स्टेट हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर, उत्तराखंड कार्यालय का 2 सितंबर को स्वाति भदौरिया, अधिशासी निदेशक, एसएचएसआरसी मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,उत्तराखंड द्वारा उदघाटन किया गया।
इस अवसर पर डॉ तृप्ति बहुगुणा, सलाहकार एसएचएसआरसी, डॉ पंकज सिंह, नोडल अधिकारी, एसएचएसआरसी एवं स्टेट हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर,उत्तराखंड के कर्मचारी उपस्थित रहे। एस0एच 0एस0आर0सी, उत्तराखंड कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर डॉ तृप्ति बहुगुणा, सलाहकार एवं डॉ पंकज सिंह,नोडल अधिकारी ने स्टेट हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर,उत्तराखंड के संचालन की भावी रणनीति को संचालित किये जाने हेतु प्रस्तुतिकरण दिया। इसी क्रम में टी0बी0 मुक्त भारत को सफल बनाने हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार प्रयासरत है, इसी शृंखला में टी0बी0 मरीजों को सहयोग प्रदान करने हेतु उत्तराखंड सरकार द्वारा सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस अवसर पर स्वाति भदौरिया, अधिशासी निदेशक ,एस0एच0एस0आर0सी मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,उत्तराखंड द्वारा निक्षय मित्र बन कर टी0बी0 के मरीज को गोद लिया गया तथा उनके द्वारा टी बी मरीज को पोषण किट भी प्रदान की गई। इस अवसर पर स्वाति भदौरिया ने सभी से अपील की कि प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त अभियान लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी क्लोज आगे बढ़ें और टी बी रोगियों को पोषण प्रदान कर अपनी अहम भूमिका निभाएं।