पन्नू पकौड़े वाले ने सरेंडर किए 60 लाख और ड्राई फ्रूट कंपनी ने एक करोड़ आयकर विभाग को
लुधियाना। शहर के मशहूर पन्नू पकौड़े वाले और ड्राइफ्रूट का काम करने वाली गिल रोड की दिव्यांश इंटरनेशनल कंपनी के यहां आयकर विभाग ने सर्वे किया। दोनों कपंनियों द्वारा भारी रकम सरेंडर करने की खबर है। बताया जाता है कि दो दिन चले इस सर्वे में पन्नू पकौड़े वाले ने इस दौरान 60 लाख रुपये सरेंडर किए। दूसरी ओर, दिव्यांश इंटरनेशनल कंपनी द्वारा एक करोड़ रुपये सरेंडर करने की खबर है। यह सर्वे आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त अपुल जायसवाल की अगुवाई में किया गया। इस दौरान दोनों व्यवसायियों पर कड़ी नजर रखी गई। सर्वे आयकर विभाग के रेंज-4 कार्यालय ने किया। कार्रवाई गिल रोड और मॉडल टाउन स्थित दोनों दुकानों पर हुई। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि उन्हें दोनों कारोबारियों की ओर से आय छिपाने की शिकायतें मिली थी। कार्रवाई को पारदर्शी करने और पूरा जायजा लेने के लिए आयकर विभाग का एक अधिकारी सारे दिन दुकान पर बैठा रहा। इसके साथ ही कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई। आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार, दिव्यांश इंटरनेशनल की ओर से भी अपनी आय कम दिखाने का मामला सामने आया था। इस पर कार्रवाई कर कंपनी के परिसरों पर दस्तावेज चेक किए गए। विभाग ने कई दस्तावेज जांच के लिए अपने कब्जे में भी लिए। उधर जानकारों का कहना है कि त्योहारी सीजन को देखते हुए विभाग अपने सर्वे अभियान में तेजी ला सकता है। क्योंकि, शहर के बहुत से ऐसे व्यापारी हैं, जिन्होंने अपनी आय छिपा रखी है। ऐसे लोगों की सच्चाई त्योहारी सीजन में सामने आ सकती है। आयकर विभाग की ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रहेगी और कार्रवाई भी देखने को मिल सकती है।