National
कांग्रेस के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में किया गिरफ्तार
नई दिल्ली । कांग्रेस के एक और नेता पर प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसा है। कर्नाटक के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार कर लिया है।
ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिवकुमार को मंगलवार शाम एजेंसी द्वारा चौथी बार पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता को धन शोधन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि शिवकुमार प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे। कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा अंतरिम जमानत की याचिका खारिज किए जाने के बाद शिवकुमार को वित्तीय जांच एजेंसी के सामने पेश किया गया था। शिवकुमार 2016 में नोटबंदी के बाद से ही आयकर विभाग और ईडी के रडार पर थे।