National

दो विधायकों की शादी दिल्ली में धूमधाम से हुई सम्पन्न

नई दिल्ली। पंजाब के नवांशहर से कांग्रेस विधायक अंगद सिंह सैनी (28) और उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह की शादी बृहस्पतिवार को दिल्ली में संपन्न हुई। छतरपुर के जोरबा बैंक्वेट हॉल में आयोजित समारोह में यूपी व पंजाब के अलावा दिल्ली से भी लोग शामिल हुए। हिन्दू व सिख रीति रिवाज से सम्पन्न हुई। जयमाल कार्यक्रम में लोगों ने फूलों की वर्षा कर नए जोड़े को आशीर्वाद दिया।  कार्यक्रम में एमएलसी दीपक सिंह, भाजपा नेता जगदम्बिका पाल, अंबेडकर नगर से सांसद रितेश पांडेय, विधायक प्रतीक भूषण समेत तमाम राजनीतिक व पारिवारिक मित्र मौजूद रहे।

बता दें कि शादी से कुछ घंटों पहले अदिति सिंह ने अपने स्‍वर्गीय पिता अखिलेश सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्‍ट डाली थी। इसमें उन्‍होंने अपने पापा के लिए लिखा कि ‘पापा आपने अंगद को मेरा सच्चा जीवन साथी चुना, इस खुशी के मौके पर आप नहीं हैं, आइ मिस यू पापा’।  बता दें कि अदिति सिंह रायबरेली से कांग्रेस विधायक  हैं। शाम पांच बजे से शादी का समारोह शुरू हो गया था। शादी के दिन ही अदिति सिंह के फेसबुक वाल पर पिता के नाम भावुक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।

ये रहा मेन्यू मुर्ग शाहजहानी, मशरूम हरा प्याज, पनीर दम अनारी, दाल तड़का, हैदराबादी दम बिरयानी, तंदूरी चिकन, बटर चिकन, तंदूरी रोटी, मिस्सी रोटी, मक्के की रोटी, नान, बटर नान, पुदीना पराठा, लच्छा पराठा, मिर्ची पराठा, सत्तू कुल्चा, नैनो जलेबी, गुड़ की रबड़ी, बदामी मूंग दाल हलवा, तिल वाली कुल्फी, वनीला आइसक्रीम, चॉकलेट आइसक्रीम।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button