कक्षा सात के एक छात्र को कक्षा आठ के छात्र ने पांच सौ रुपये के लिए जमीन में जिंदा गाड़ कर मारने का किया प्रयास
भुवनेश्वर। जगतसिंहपुर जिला के कुजंग थाना अंतर्गत जिल्लानासी गांव में कक्षा सात के एक छात्र को कक्षा आठ के छात्र ने पांच सौ रुपये के लिए अपने दो सहपाठियों के साथ मिलकर जिंदा जमीन में गाड़ कर मार डालने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जनाकारी के मुताबिक पिछले बुधवार को कक्षा सात का उक्त पीड़ित छात्र ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था तभी कक्षा आठ के एक छात्र ने उसे अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर अगवा कर लिया और पांच सौ रुपया देने की मांग की। इन्कार करने पर तीनों आरोपित पीड़ित छात्र को स्थानीय नदी के किनारे ले गए और बालू में गड्ढा खोदकर उसमें उसे गर्दन तक गाड़ दिया। इस घटना के बाद पीड़ित छात्र घबराकर रोने बिलखने लगा और उसने पांच सौ रुपया दे देने की बात कही। इसके बाद आरोपित छात्रों ने उसे छोड़ दिया। बाद में पीड़ित छात्र के परिजनों की तरफ से इस संबंध में एक मामला कुजंग थाना दर्ज कराया गया। इसके बाद पुलिस छानबीन में जुटी है। हालांकि इस संबंध में पुलिस को घटनास्थल से कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं दूसरी तरफ आरोपित छात्र, उसका परिवार तथा ट्यूशन शिक्षक ने पीड़ित छात्र के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि पीड़ित छात्र आरोपित छात्र को बार-बार परेशान करता था एवं मारता भी था। उस पर लगाया गया आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है