National

शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन आज अपने नेता का चुनाव करेगाः-एनसीपी नेता नवाब मलिक

मुंबई । कांग्रेस नेता पृथ्‍वी राज चाह्वाण ने कहा कि शिवसेना प्रमुख के नेतृत्‍च उद्धव ठाकरे के नेतृत्‍व में राज्‍य में सरकार बनेगी। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने मंगलवार को कहा कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन अपने नेता का चुनाव करेगा।

– शिवसेना के विधायक अब्दुल सत्तार ने कहा कि हमारी प्राथमिकता होगी कि पहली कैबिनेट बैठक में ही किसानों का कर्ज माफ किया जाए। कुछ लोगों को छोड़कर शेष महाराष्ट्र आज खुश है। मुझे इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए कि अजीत पवार ने भाजपा के साथ हाथ क्यों मिलाया, बाकी शरद पवार उन पर टिप्पणी कर सकते हैं।

– राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने के लिए शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के नेता राजभवन पहुंचे हैं। गठबंधन के तीन प्रतिनिधि राज्यपाल से मिलने पहुंचे हैं।

– महा विकास अघाड़ी के सीएम पद के उम्मीदवार चुने जाने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, मैंने सपने में भी कभी नहीं सोचा था कि मैं राज्य का नेतृत्व करुंगा। मैं सोनिया गांधी, शरद पवार और अन्य लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम एक दूसरे पर विश्वास रखकर देश को एक नई दिशा दे रहे हैं। ये सरकार नहीं मेरा परिवार है। भाजपा ने 30 साल की दोस्‍ती तोड़ी। 30 साल से जो साथ थे उसे पर भरोसा नहीं किया। मेरे हिंदुत्‍व में झूठ नहीं है। मेरे हिंदुत्‍व में गलत का साथ देना नहीं है। लेकिन मैं मोठाभाई (बड़े भाई) से मिलने दिल्ली जाऊंगा। बालासाहेब ठाकरे कहते थे कि जिसको जुबान दे दी तो पीछे मत हटो। हम इस महाराष्ट्र को एक बार फिर से महाराष्ट्र बना देंगे, जैसा छत्रपति शिवाजी महाराज ने सपना देखा था।किसानों को लेकर सबसे पहले काम करेंगे। किसानों के आंखों में आंसू नहीं छलकने देंगे।

– एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, राज्‍य में बदलाव की जरूरत थी। नया गठबंधन स्थिर सरकार देगा। महाराष्‍ट्र विकास अगाड़ी के तीन प्रतिनिधि आज शाम राज्यपाल से मिलेंगे। एक दिसंबर को मुंबई के शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण आयोजित किया जाएगा।

– ‘महाविकास अगाड़ी’ के नेता और मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में उद्धव ठाकरे के नाम का प्रस्ताव रखा गया और सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से प्रस्‍ताव पारित किया।

– जयंत पाटिल द्वारा मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे के नाम का प्रस्ताव को कांग्रेस के बालासाहेब थोरात का समर्थन किया।

– एनसीपी के जयंत पाटिल ने कहा, हम सभी चाहते हैं कि उद्धव बालासाहेब ठाकरे मुख्यमंत्री के रूप में हमारे गठबंधन का नेतृत्व करें।

– महाराष्‍ट्र में एक दिसंबर को शपथ ग्रहण होगा । शिवसेना शिवाजी पार्क में शपथग्रहण चाहती है।

– शिवसेना नेता-एकनाथ शिंदे ने शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस के गठबंधन  को ‘महाविकास अगाड़ी ‘का नाम दिया। एनसीपी नेता नवाब मलिक और कांग्रेस नेता नितिन राउत ने समर्थन किया।

– एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, ये गठबंधन शिवाजी के आदर्शों को मानने वाला है। ये गठबंधन सिर्फ पांच साल के लिए नहीं बल्कि 20 सालों के लिए है। राजू शेट्टी और समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी ने उद्धव ठाकरे के नाम के प्रस्ताव का समर्थन किया है।

– शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के नाम का प्रस्‍ताव रखा। तीनों दल ने प्रस्‍ताव का समर्थन किया।

– मुंबई के  होटल ट्राइडेंट में  शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के विधायक संयुक्त बैठक के लिए इकट्ठा हुए।

– शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान आयोजित बैठक में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के पहुंचने पर एनसीपी कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए कि महाराष्ट्र में केवल एक शेर, शरद पवार शरद पवार।

– मुंबई के होटल ट्राइडेंट में मंगलवार शाम को तीनों पार्टियों की बैठक होगी, जिसमें उद्धव ठाकरे को नेता चुना जाएगा। यहां शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सुप्रिया सुले और आदित्‍य ठाकरे पहुंच चुके हैं। यहां पर उद्धव ठाकरे की पत्‍नी रश्मि ठाकरे, बेटे तेजस ठाकरे भी पहुंचे हैं।

– एनसीपी, शिवसेनाऔर कांग्रेस की संयुक्त बैठक के बारे में एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि अजीत पवार आज की बैठक में नहीं आएंगे। उससे संपर्क नहीं हो पाया है, लेकिन मैं 2 दिन से उनसे मिल रहा हूं, आज भी उनसे मिलूंगा।

उधर, भाजपा विधायक कालिदास कोलंबकर विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बन गए हैं। उन्होंने राजभवन जाकर पद और गोपनीयता की शपथ ली। उन्होंने कहा है कि 27 नवंबर को विधानसभा का सत्र बुलाया गया है।

ज्ञात हो कि राज्य के विधानसभा चुनाव में शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत मिली थी। इन तीनों को मिलाकर बहुमत के लिए जरूरी 145 का आंकड़ा है। हालांकि, इस गठबंधन का दावा है कि उनके पास समाजवादी पार्टी के दो विधायकों के साथ-साथ कुछ निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है।

गौरतलब है कि मंगलवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में 27 नवंबर को प्लोर टेस्ट कराने की बात कही थी। हालांकि, इससे पहले ही उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे नई सरकार बनाने का रास्‍ता साफ हो गया। सूत्रों के अनुसार, महाराष्‍ट्र में बुधवार को नई सरकार शपथग्रहण कर सकती है।

अपनी प्रेस कांफ्रेंस में देवेंद्र फडणवीस ने कहा, जनता ने गठबंधन को बहुमत दिया था। हमें 105 सीटों का जनादेश मिला था। हर रैली में अमित शाह द्वारा स्पष्ट किया गया था कि कौन होगा राज्य का मुख्यमंत्री। हमने कभी ढाई-ढाई साल के सीएम का वादा नहीं किया। हमने शिवसेना का काफी इंतजार किया, लेकिन शिवसेना ने कांग्रेस और NCP से बातचीत शुरू कर दी।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, कांग्रेस और NCP से बातचीत शुरू कर शिवसेना ने अपना ही मजाक बना लिया। शिवसेना ने पहली ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ सौदेबाजी शुरू कर दी। सीटें देख शिवसेना ने सौदेबाजी शुरू की। देवेंद्र फडणवीस बोले, हमारे पास बहुमत नहीं है। मैं राज्यपाल को इस्तीफा देने जा रहा हूं। अब हम विपक्ष में काम करेंगे। नई सरकार बनाने वालों को बधाई। नई सरकार को हम काम करना सिखाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button