News UpdateUttarakhand

क्लब ने धूमधाम से मनाया तीज महोत्सव

ऋषिकेश। इनरव्हील क्लब लक्ष्मणझूला ने तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया। महोत्सव में तीज क्वीन का खिताब विनीता शर्मा ने जीता।
बुधवार को रेलवे मार्ग स्थित वीलाना होटल में इनरव्हील क्लब लक्ष्मणझूला ने तीज महोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल और शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल की पत्नी शशिप्रभा अग्रवाल ने दीप जलाकर किया। कुसुम कंडवाल ने कहा कि आजकल महिला आयोग में छोटी-छोटी बच्चियों से दुष्कर्म, भागने जैसी शिकायतें काफी आ रही है। खासकर जब से सोशल मीडिया का उपयोग ज्यादा हो रहा है, तब से यह घटनाएं बढ़ी हैं। ऐसे में माता-पिता को अपनी बच्चियों पर ध्यान देना चाहिए। सोशल मीडिया का प्रयोग जितना ही लाभदायक है, उतना ही हानिकारक भी है। इसलिए माता-पिता को जागरूक होना चाहिए। शशि प्रभा अग्रवाल ने कहा कि तीज के दिन ही देवी पार्वती ने भगवान शिव की प्राप्ति के लिए कठोर तप किया था। तभी से इस पर्व की परंपरा चली आ रही है।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। नृत्य में नीति भटनागर ने प्रथम, कोमल अरोड़ा ने द्वितीय, मेहंदी में कल्पना ने प्रथम, शालिनी रौतेला ने द्वितीय, हेयर स्टाइल में राखी गर्ग ने प्रथम, माधवी पांथरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद तीज क्वीन का खिताब विनीता शर्मा को मिला। मौके पर इनरव्हील क्लब लक्ष्मणझूला की अध्यक्ष मोनिका गर्ग, सेक्रेटरी मीनाक्षी भंडारी, दीपिका तायल, रितु, रेचल राय, राधा जैन, सीनू शर्मा, सुरभि जैन, लक्ष्मी दीक्षित, शिवानी गुप्ता, राखी गर्ग, नीति भटनागर, रीना शर्मा, शालिनी रौतेला, रितु अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, नम्रता अग्रवाल, माला, मनु, प्रीति, रीना शर्मा, राधा चौहान, प्रीति, सुजाता टुटेजा, अंजलि अरोड़ा, कनक, शालिनी रौतेला, राखी गर्ग आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button