NationalNews UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

तीन जमाती मिले कोरोना पॉजिटिव-उत्तराखंड में कोरोना पॉजीटिव मामलों की संख्या 10 हुई

देहरादून। प्रदेश में कोरोना के तीन और नए मामले सामने आए हैं। जिला ऊधमसिंहनगर में तीन मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। यह तीनों ही जमाती हैं। तीनों को ऊधमसिंह नगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना पॉजीटिव मामलों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। जिनमें दो ठीक हो गए हैं।

गुरुवार को हल्द्वानी मेडिकल कालेज व एम्स ऋषिकेश स्थित लैब से कुल 77 रिपोर्ट प्राप्त हुईं। जिनमें 74 निगेटिव व तीन केस पाजीटिव पाए गए। तीनों नए मामले ऊधमसिंहनगर के हैं। जानकारी के अनुसार मुरादाबाद में जमात में शिरकत करने के बाद अवैध रूप रुद्रपुर में दाखिल हुए 13 जमातियों पर बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया था। यह लोग मुरादाबाद से रेलवे ट्रैक से पैदल हल्द्वानी को जा रहे थे। पुलिस ने इन्हें रोककर क्वारंटाइन सेंटर भिजवाया था। अब इनमें से तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। अन्य जमातियों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। प्रदेश में अब तक कुल 681 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। जिनमें 579 की रिपोर्ट निगेटिव और 10 की पॉजीटिव आई है, जबकि 92 सैंपल की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। गुरुवार को भी 101 सैंपल भेजे गए हैं। सबसे अधिक 53 सैंपल देहरादून में स्थित अलग-अलग अस्पतालों से भेजे गए हैं। हरिद्वार से 17, उधमसिंहनगर से 18, पिथौरागढ़ से चार, उत्तरकाशी से तीन, अल्मोड़ा, नैनीताल व टिहरी से दो-दो सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।जनपद के अलग-अलग हिस्सों से दस जमाती दून अस्पताल के क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती किए गए हैं। इनमें एक विकासनगर व आठ सहसपुर क्षेत्र के हैं। इसके अलावा एक धर्मपुर क्षेत्र से है। जिसे पहले सुद्धोवाला में संस्थागत क्वारंटाइन में ले जाया गया था, पर तबीयत खराब होने पर अस्पताल लाया गया। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक राहतभरी खबर है। इस बीमारी की गिरफ्त में आए लोग एक-एक कर ठीक भी हो रहे हैं। अभी तक सामने आए दस मामलों में दो स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि गुरुवार को प्राप्त रिपोर्ट इस बात की तस्दीक कर रही है कि तीन अन्य मरीजों की हालत में भी सुधार है। सैन्य अस्पताल में भर्ती सूबेदार की फालोअप रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इसके अलावा दून अस्पताल में भर्ती अमेरिकी नागरिक की भी फालोअप में कराई गई जांच निगेटिव है। यानी इनके शरीर में वायरल लोड कम हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button