National

असम में आई बाढ़ आपदा में सहायता करते हुए अमिताभ बच्चन ने 51 लाख रूपये दिये तो अक्षय कुमार ने दिये दो करोड़

नई दिल्ली l सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने असम में आई बाढ़ आपदा में सहायता करते हुए मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में 51 लाख रुपए की सहायता राशि दी हैंl फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 2 करोड़ रुपए दे चुके हैंl इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने लोगों से बाढ़ से पीड़ित असम की सहायता करने का आग्रह भी किया हैंl

अमिताभ बच्चन की सहायता निधि प्राप्त करने के बाद असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbanand Sonowal) ने अमिताभ बच्चन का आभार प्रकट किया हैंl मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा,’हम श्री अमिताभ बच्चन द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 51 लाख रुपए अनुदान में देने के लिए आभार प्रकट करते हैंl यह एक महान कार्य है और यह लोगों के प्रति आपका दर्शाया गया प्रेम हैंl मैं आपका असम के लोगों की ओर से आभार मानता हूंl’ इसके बाद अमिताभ बच्चन ने मुख्यमंत्री के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा,’असम मुश्किल में हैंl आई बाढ़ ने भारी क्षति पहुंचाई हैंl मैंने अपने भाइयों और बहनों के लिए सहायता भेजी हैंl मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमकर योगदान करेंl मैंने कर दिया हैं, आपने किया?’ गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने असम बाढ़ राहत कोष और कांजीरंगा पार्क को एक-एक करोड़ रुपए कर कुल दो करोड़ रुपयों का अनुदान दिया हैंl अक्षय ने ट्वीट किया था,’असम में आई बाढ़ की खबर सुन मन व्यथित हो गया हैंl इस बाढ़ से पीड़ित सभी जानवर और इंसानों क सहायता की जरूरत हैंl मैं मुख्यमंत्री राहत कोष और कांजीरंगा पार्क को एक-एक करोड़ रुपए की राशि अनुदान के तौर पर दे रहा हूंl मैं सभी से निवेदन करता हूं कि वह भी मदद के लिए आगे आएl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button